The Lallantop

2024 में अजय देवगन की 5 फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं

Ajay Devgn की ये पांचों फिल्में एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा हैं. एक हॉरर है, एक थ्रिलर है, एक धुआंधार एक्शन फिल्म है, तो एक स्पोर्ट्स ड्रामा है.

post-main-image
2024 में अजय देवगन की 5 फिल्में रिलीज होंगी

2024 Ajay Devgn के लिए बड़ा साल होने वाला. 2023 में जहां सिर्फ उनकी एक फिल्म Bholaa रिलीज हुई थी, वही 2024 में उनकी 5 फिल्में लाइन्ड-अप हैं. और ये सभी फिल्में एक-दूसरे से बिल्कुल अलहदा हैं. एक हॉरर है, एक थ्रिलर है, एक ओवर द टॉप एक्शन है, तो एक स्पोर्ट्स बायोपिक है. आइए आपको इन पांचों फिल्मों के बारे में बताते हैं. 

शैतान
अजय देवगन की 2024 में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म होगी ‘शैतान’. ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज हो रही है. ये एक हॉरर फिल्म बताई जा रही है. मगर शुरुआती पोस्टर्स से ये टिपिकल भुतही फिल्म नहीं लग रही. कुछ कैच है इसमें. वो क्या है, ये तो अपने को पिक्चर देखने के बाद ही पता चलगा. ‘शैतान’ को विकाल बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय के साथ ज्योतिका और आर. माधवन भी दिखेंगे. 

औरों में कहां दम था
नीरज पांडे और अजय देवगन की एक साथ पहली फिल्म. ‘औरों में कहां दम था’ 26 अप्रैल, 2024 को रिलीज होने वाली है. ये एक रोमैंटिक थ्रिलर बताई जा रही है, जिसकी कहानी 2002 से 2023 के बीच घटेगी. इस फिल्म में अजय के साथ तबू, जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इल फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर विनर एमएम कीरवानी ने कंपोज़ किया है.

मैदान
‘मैदान’ वो फिल्म है, जो पिछले कई सालों से अटकी पड़ी है. बड़े स्टार्स की फिल्मों के साथ ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि फिल्म रेडी होने के बावजूद प्रोड्यूसर उसे रिलीज़ करने में कतरा रहा हो. ‘मैदान’ के साथ ऐसा क्या हुआ, ये साफ नहीं हो पाया. शायद मेकर्स ऐसी रिलीज़ डेट ढूंढ रहे थे, जहां वो अपनी फिल्म को अकेले रिलीज़ कर पाएं. पिछले दो साल में ऐसा हो नहीं पाया. इसलिए अब ‘मैदान’, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से टकराएगी. क्योंकि ये दोनों ही फिल्में ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है. ‘मैदान’ पीरियोड  स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसमें अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है. सैय्यद 1952 से 1962 के बीच इंडियन फुटबॉल टीम के कोच रहे थे, जिसे इंडियन फुटबॉल का गोल्डन पीरियड कहा जाता है. अजय के अलावा इस फिल्म में प्रियमणि और गजराज राव जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म का म्यूजिक ए. आर. रहमान ने कंपोज़ किया है. 

सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 'सिंघम अगेन' का क्लैश अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से हो सकता है.

रेड 2
2018 में फिल्म ‘रेड’ रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर का कैरेक्टर प्ले किया था. जो एक नेता के घर रेड मारता है. इस हिट फिल्म में इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला भी थे. फिल्म के सीक्वल 'रेड 2' की रिलीज डेट 15 नवंबर, 2024 है. फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर, रितेश देशमुख और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे. इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी साल में अजय देवगन की बैक टू बैक इतनी फिल्में रिलीज हो रही हैं. 

साल 1993 में अजय देवगन की 8 फिल्में रिलीज हुई थीं. 1993 में अजय 'दिव्यशक्ति', 'प्लैटफॉर्म', 'संग्राम', 'शक्तिमान', 'दिल है बेताब', 'एक ही रास्ता', 'बेदर्दी' और 'धनवान' जैसी फिल्मों में दिखे थे.   

साल 2003 में अजय की 7 फिल्में थिएटर्स में लगीं. ये फिल्में थीं- 'भूत', 'कयामत', 'चोरी चोरी', 'गंगाजल', 'परवाना', 'जमीन' और ‘LOC कारगिल’.

2005 में अजय की 8 फिल्में रिलीज हुईं. ये 8 फिल्में थीं- 'इंसान', 'ब्लैकमेल', 'जमीर', 'टैंगा चार्ली', 'काल', 'मैं ऐसा ही हूं', 'अपहरण' और 'शिखर'. 

साल 2010 में अजय की कुल 6 फिल्में रिलीज हुईं. ये 6 फिल्में 'अतिथि तुम कब जाओगे', 'राजनीति', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'आक्रोश', 'गोलमाल 3' और 'टूनपुर का सुपरहीरो'हैं. 

उसके बाद से हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार्स ने अपने काम करने का तरीका ही बदल दिया. अक्षय कुमार को छोड़ दें, तो सभी नामचीन सितारों में साल में एक या दो फिल्में करनी शुरू कर दीं. और वही चीज़ वो आज तक करते आ रहे हैं. अजय कई सालों बाद साल में दो या तीन से ज़्यादा फिल्मों में दिखाई देंगे.