Sikandar के साथ आएगा Raid 2 का टीज़र, डायरेक्टर ने Aamir की 'गजनी 2' पर क्या अपडेट दिया?, Sunny Deol की 'जाट' से विनीत कुमार का लुक आया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
अजय देवगन की 'रेड 2' का टीज़र कब आएगा, पता चल गया
फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
.webp?width=360)
सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेनाघरों में रिलीज़ होने वाली है. पिंकविला की खबर के मुताबिक, 'सिकंदर' के साथ अजय देवगन की 'रेड 2' का टीज़र भी अटैच किया जाएगा. फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
# डायरेक्टर ने आमिर की 'गजनी 2' पर क्या अपडेट दिया?बीते दिनों 'गजनी 2' से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं. अब बॉलीवुड हंगामा ने फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगादास से इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मैं जब मुंबई आया था तो सिकंदर का शूट शुरू करने से पहले मैंने आमिर से मुलाकात की थी. मैं उनसे सितारे ज़मीं पर के सेट पर मिला और हमने कुछ चीज़ें डिस्कस की. उसके बाद से हम लगातार फोन पर बात कर रहे हैं."
खबरें थीं कि मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन 3' इस साल दिवाली के बाद रिलीज़ होगी. अब फ़िल्मी बीट ने अपनी खबर में बताया है कि इसे IPL के बाद रिलीज़ किया जाएगा. इस सीज़न में मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप अहलावत भी अहम रोल में होंगे.
# इस डायरेक्टर के साथ होगी नागा चैतन्य की अगली फिल्मअभी नागा चैतन्य अपनी फिल्म NC24 का शूट कर रहे हैं. इस फिल्म को कार्तिक वर्मा दांडी डायरेक्ट कर रहे हैं. 123 तेलुगु की खबर के मुताबिक, नागा चैतन्य ने अपनी अगली फिल्म भी साइन कर ली है. इसे NC25 बुलाया जा रहा है. इस फिल्म को किशोर डायरेक्ट करने वाले हैं. ये उनकी डेब्यू फिल्म है.
# मोहनलाल की 'L2 एम्पुरान' की भयंकर एडवांस बुकिंगमोहनलाल की मलयालम फिल्म 'L2 एम्पुरान' की अडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. 123 तेलुगु के हिसाब से बुक माय शो पर फिल्म की एक घंटे में 1 लाख टिकट बिकीं. फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. 'L2 एम्पुरान' 27 मार्च को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ा और हिंदी में रिलीज होगी
सनी देओल की फिल्म जाट में उनके साथ रणदीप हुडा और 'छावा' में कवि का रोल निभाने वाले विनीत कुमार सिंह भी नज़र आएंगे. फिल्म में वो राउडी सोमुलु नाम का किरदार निभाने वाले हैं. मेकर्स ने एक वीडियो रिलीज़ कर के फिल्म से उनका लुक रिवील कर दिया है. फिल्म में विनीत विलेन के रोल में होंगे.
वीडियो: King के डायलॉग राइटर Abbas Tyrewala ने Ajay Devgn, Anurag Kashyap ये बातें बताई