The Lallantop

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' के मेकर्स का बड़ा दांव, रिलीज़ से डेढ़ महीने पहले ही फिल्म दिखा दी

Boney Kapoor ने Ajay Devgn स्टारर Maidaan को रिलीज़ से 7 हफ्ते पहले ही कुछ लोगों को दिखा दिया. एक शख्स ने फिल्म देखकर कहा, 'मैदान' के लिए अजय देवगन को नेशनल अवॉर्ड मिलेगा.

post-main-image
'मैदान' में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल कर रहे हैं.

Ajay Devgn की फिल्म Maidaan लंबे समय से बनकर रेडी है. रिलीज़ की तारीख नहीं पा रही थी. अब बताया गया है कि फाइनली ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में उतरेगी. 'मैदान' का क्लैश Akshay Kumar और Tiger Shroff की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan से  होनी है. मगर 'मैदान' के प्रोड्यूसर Boney Kapoor फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. इसी का नतीजा है कि उन्होंने रिलीज़ से तकरीबन डेढ़ महीने पहले ही चुनिंदा लोगों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग करवा दी. फिल्म देख चुके लोगों का मानना है कि आप इस फिल्म के शुरू होने के बाद स्क्रीन से नज़र नहीं हटा पाएंगे. उनका ये भी कहना है कि 'मैदान' के लिए अजय देवगन को नेशनल अवॉर्ड भी मिल सकता है.   

28 फवरी को ‘मैदान’ का प्रीमियर रखा गया था. बॉलीवुड हंगामा ने इस बारे में राजेश वसानी से बात की. राजेश ने कहा,

“फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई के लाइटबॉक्स प्रिव्यू थिएटर में हुई. इस थिएटर में सिर्फ 64 लोग बैठ सकते हैं और ये पूरी तरह पैक्ड था. इस स्क्रीनिंग में प्रोड्यूसर एन आर पचीसिया, डिस्ट्रिब्यूटर टुटु शर्मा, रक्षा एंटरटेनमेंट के राकेश रमेश सिप्पी, एन एच स्टूडियोज के नरेन्द्र हीरावत और श्रेयांश हीरावत, फिल्ममेकर राजीव राय, प्रोड्यूसर जॉर्ज कैमरन, अजय देवगन फिल्म्स की सीईओ मीना अय्यर, आर्ट डायरेक्टर बिजोन दास गुप्ता और मेरा बेटा जय वसानी के अलावा भी कई लोग शामिल हुए.”

फिल्म रिलीज के तकरीबन सात हफ्ते पहले स्क्रीनिंग रखने पर राजेश ने बोनी कपूर की तारीफ करते हुए कहा,

"फिल्म रिलीज होने से करीब सात हफ्ते पहले फिल्म दिखाने के लिए आपको भरपूर कॉन्फिडेंस चाहिए. आम तौर पर फिल्म को शुरुआत में बिल्ड अप की ज़रूरत होती है. लेकिन 'मैदान' इससे अलग है. फिल्म शुरू से ही तेजी से आगे बढ़ती है. शायद ही फिल्म के क्लाइमैक्स में किसी ने पलक झपकाई होगी. आखिर के 20-25 मिनट तो जबरदस्त हैं. फिल्म के मैच वाले सीन्स मढ़ आइलैंड में शूट किए गए हैं. फिल्म का सेट कोविडकाल में तीन बार बना. मॉनसून, तूफान आदि की वजह से उसे तोड़ना पड़ा. इसके VFX शानदार हैं. दर्शकों को लगेगा कि वाकई ये सीन्स ऑस्ट्रेलिया में शूट हुए हैं. किसी को लगेगा भी नहीं कि फिल्म में VFX इस्तेमाल हुए हैं. एआर रहमान का बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतरीन है."

राजेश वसानी ने ‘मैदान’ देखने के बाद फेसबुक पर भी लंबा-चौड़ा पोस्ट में लिखा. इसमें उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए अजय देवगन को ज़रूर नेशनल अवॉर्ड मिलेगा. साल 2018 में फिल्म 'मैदान'अनाउंस हुई थी. अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म 2019 या 2020 में बड़े परदे पर उतर जाएगी. कई बार रिलीज डेट अनाउंस हुआ. मगर फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. आखिरकार पिछले दिनों ये ऐलान हुआ कि ‘मैदान’ 2024 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. 'मैदान' के डायरेक्टर अमित रविन्द्रनाथ शर्मा हैं. जिन्होंने ‘बधाई हो’ बनाई थी. इस फिल्म की कहानी 1952 से 1962 के बीच घटती है. जिसे भारतीय फुटबॉल का गोल्डन पीरियड कहा जाता था. फिल्म में अजय देवगन तब की भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं. 'मैदान' में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव भी दिखेंगे.