The Lallantop

इंडियन सिनेमा इतिहास का सबसे महंगा क्लाइमैक्स सीन 'सिंघम अगेन' में होगा?

Ajay Devgn मल्टी-स्टारर फिल्म Singham Again का बजट 250 करोड़ रुपए का है. जिसका 10 परसेंट रोहित इसके क्लाइमैक्स पर खर्च करने वाले हैं.

post-main-image
'सिंघम अगेन' इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने जा रही है.

पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई हैं. Pathaan, Jawaan, Salaar, Kalki 2898AD और Animal. ना सिर्फ कमाई के मामले ये फिल्में बड़ी थीं बल्कि इनका प्रोडक्शन कॉस्ट भी काफी ज़्यादा था. इन सभी फिल्मों को देखकर ऑडियंस को एक अलग थिएटर एक्सपीरिएंस मिला. फिल्मों के वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स पर मेकर्स गज़ब का पैसा खर्च कर रहे हैं. मगर एक ऐसे मेकर भी हैं जो इंडियन सिनेमा इतिहास को सबसे महंगा क्लाइमैक्स सीन देने जा रहे हैं.  

GQ इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक Rohit Shetty की फिल्म Singham Again का क्लाइमैक्स सीन सबसे महंगा होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक Ajay Devgn मल्टी-स्टारर इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए का है. जिसका 10 परसेंट रोहित इसके क्लाइमैक्स पर खर्च करने वाले हैं. इस सीन के एक्शन सीक्वेंस और स्पेशल इफेक्ट के अलावा इसे शूट करने की टेक्नीक्स पर भी पैसे खर्च होने की उम्मीद बताई जा रही है.

DNA की रिपोर्ट के मुताबिक क्लाइमैक्स सीन में अजय देवगन का किरदार डीसीपी बाजीराव सिंघम, रणवीर सिंह का किरदार एसीपी संग्राम भालेराव उर्फ सिंबा और अक्षय कुमार का किरदार डीसीपी वीर सूर्यवंशी दिखाई देगा. तीनों ही फिल्म के मेन विलन डेंजर लंका यानी अर्जुन कपूर के किरदार से लड़ते हुए दिखाई देंगे. इस एक्शन सीन को हैदराबाद में शूट किया गया है. इसी सीन में टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान भी दिखाई देंगे.

इन बड़े सितारों को एक साथ स्क्रीन पर होना जनता के अंदर खलबली मचा देगा. इसी सीन को फिल्म का हाईलाइट भी बताया जा रहा है. वैसे किसी भी फिल्म का क्लाइमैक्स सीन फिल्म का सबसे ज़रूरी हिस्सा माना जाता है. अगर पिक्चर का क्लाइमैक्स जनता को पसंद आए तो इसके हिट होने की संभावना बढ़ जाती है. शायद इसीलिए रोहित शेट्टी 'सिंघम अगेन' के क्लाइमैक्स पर बहुत ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं.

अगर बात करें सबसे महंगे क्लाइमैक्स सीन की तो वो साल 1967 में आई फिल्म War and Peace का बताया जाता है. GQ के मुताबिक इसके करीब एक घंटे लंबे क्लाइमैक्स सीन को शूट करने में उस वक्त 100 मिलियन डॉलर यानी आज के वक्त से जोड़े तो करीब 839 करोड़ रुपए खर्च किया गया था. अब देखना होगा कि रोहित शेट्टी 'सिंघम अगेन' के क्लाइमैक्स सीन को कैसे ट्रीट करते हैं और इसे जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

वीडियो: 'भूल-भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के क्लैश पर क्या बोले अनीस बज़्मी?