The Lallantop

'ज़ुबां केसरी' वाले मीम्स पर पहली बार बोले अजय देवगन

Ajay Devgn ने Zubaan Kesari memes पर पहली बार बात की. बताया ज़ुबां केसरी सुनकर उनके दिमाग में क्या चलता है.

post-main-image
अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने भी इस इलायची ब्रैंड का ऐड किया है.

मीम कल्चर में Ajay Devgn एक बड़ा नाम हैं. Akshay Kumar के बाद सबसे ज़्यादा मीम किसी पर बनता है तो वो अजय ही हैं. खासकर उनके Vimal इलायची वाले ब्रैंड के ऐड को लेकर खूब मीम शेयर किए जाते हैं. गूगल पर 'ज़ुबां केसरी' सर्च करेंगे तो आपको अजय के भतेरे मीम्स मिल जाएंगे. अब हाल ही में अजय ने इन मीम्स पर पहली बार बात की है.

Ranveer Allahbadia को दिए इंटरव्यू में जब अजय से पूछा गया कि मीम कल्चर में जब कोई उनके सामने 'ज़ुबां केसरी' बोलता है तो उनके दिमाग में क्या चलता है. तो अजय बोले,

''कुछ नहीं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.''

इसी इंटरव्यू में रोहित शेट्टी भी थे. उन्होंने भी इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा,

''मुझे ऐसा लगता है कि अब ऑफेंसिव होना खत्म हो गया है. अब मीम सब इंज़ॉय करते हैं. अब ऐसा हो गया कि अरे यार तुमने वो मीम देखा.''

वैसे अजय देवगन के इस ऐड को लेकर तमाम तरह के विवाद भी हो चुके हैं. साल 2022 में अजय के साथ Akshay Kumar, Shah Rukh Khan, विमल के ऐड में नज़र आए थे. उसके बाद अक्षय की खूब आलोचना हुई थी. लोग लिखने लगे थे कि एक तरफ अक्षय सेहत का ध्यान रखने को कहते हैं, और दूसरी तरफ पान मसाला कंपनी का ऐड कर रहे हैं. फिर अक्षय इस ऐस से दूर हो गए और लोगों से माफी भी मांगी.

फिर अक्षय कुमार की जगह टाइगर श्रॉफ को लिया गया. अब अक्षय की जगह आगे के ऐड्स में टाइगर नज़र आने वाले हैं. अक्षय ने कई बार, कई इंटरव्यूज़ में ये सफाई दी कि वो इलायची समझकर इस ऐड का हिस्सा बने थे. मगर अजय देवगन ने कभी इस ऐड पर बात नहीं की. उस पर बनने वाले मीम्स को लेकर फाइनली अब बात की है.

वैसे अजय लंबे समय से विमल का ऐड कर रहे हैं. इसके लिए उनकी भी भयंकर ट्रोलिंग होती आई है. कहा जाता है कि इलायची का नाम लेकर ये लोग तंबाकू वाले प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं. उनके एंडॉर्समेंट के चक्कर में फैंस इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं. वैसे अजय और अक्षय वो पहले सेलेब्रिटी नहीं है, जिनके इलायची की आड़ में पान मसाला का ऐड करने को लेकर हंगामा मचा है. इससे पहले अमिताभ बच्चन भी इस फेर में फंस चुके हैं.

ख़ैर, अजय देवगन की हाल ही में आई फिल्म Singham Again की बात करें तो वो बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. हमने फिल्म का रिव्यू भी किया है. जिसे आप हमारे वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.  

वीडियो: 'सिंघम अगेन' में सलमान के कैमियो पर क्या बोले अजय देवगन?