Nusrat Fateh Ali Khan आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं. मगर उनकी आवाज़ हिन्दुस्तान और पाकिस्तान दोनों जगह मशहूर हैं. नुसरत ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज़ दी है. कई यादगार गानें गाए हैं. रिसेंटली Ajay Devgn ने 'दी लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे नुसरत फतेह अली खान को देखकर आनंद बक्शी फूट-फूट कर रोने लगे थे.
अजय ने बताया, जब नुसरत फतेह अली खान के सामने फूट-फूट कर रोने लगे आनंद बख्शी
Ajay Devgn ने बताया Nusrat Fateh Ali Khan और Anand Bakshi एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते थे. मगर एक ईगो आ गया था उनके बीच.

अजय देवगन, तबु और नीरज पांडे हाल ही में अपनी फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha के प्रमोशन के लिए आए थे. यहीं अजय देवगन ने एक किस्सा सुनाया. जब नुसरत फतेह अली खान पाकिस्तान से इंडिया आए थे. वो आनंद बक्शी के साथ मिलकर गाना बनाना चाहते थे. मगर ईगो क्लैश की वजह से आनंद उनसे मिलने उनके होटल गए ही नहीं.
अजय ने बताया,
''नुसरत साहब पाकिस्तान से आए. उनको साइन किया गया था. उनका वेट बहुत ज़्यादा था तो वो ठीक से चल नहीं पाते थे. उनको चार आदमी चाहिए होते थे, उनकी गाड़ी भी अलग थी, जिसमें वो बैठ जाएं. तो नुसरत आए और उन्होंने बक्शी साहब के साथ सेशन रखा कि शाम को बक्शी साहब आएंगे और बैठकर एक सेशन करेंगे. बक्शी साहब नहीं आए. ये हुआ कि चलिए कल हो जाएगा सेशन. अगले दिन फिर बक्शी साहब नहीं आए. ऐसा करते-करते चार-पांच दिन हो गया.''
अजय ने बताया,
''उस वक्त नुसरत साहब को समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या. बक्शी साहब आए क्यों नहीं. उस वक्त आनंद बक्शी ब्रांद्रा में रहते थे. पहले फ्लोर पर. उनके यहां लिफ्ट नहीं थी. नुसरत साहब ने बोला कि बक्शी साहब नहीं आ रहे हैं तो मुझे 'उनके यहां ले चलो. फिर उनको लेकर जाया गया. बक्शी साहब ने खिड़की से देखा कि नुसरत साहब आए. चार लोग उन्हें ले आए और वो बड़ी मुश्किल से सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. बक्शी साहब उस वक्त फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने नुसरत फतेह अली खान के पैर पकड़ लिए. बोले मैं एक अलग ईगो में जी रहा था. मुझे लगता था कि दूसरे देश से कोई आदमी आया है मेरे साथ काम करने. क्या समझता है कि मैं उससे मिलने जाऊंगा. मगर मुझे माफ कर दीजिए. कल से आपके पास आकर काम करेंगे.''
अजय ने बताया नुसरत और आनंद बक्शी एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते थे. मगर एक ईगो आ गया था उनके बीच. बक्शी साहब को उस घटना से पहले उनकी तकलीफ नहीं पता थी. मगर बाद में दोनों ने मिलकर कमाल के गाने बनाए.
नुसरत फतेह अली खान ने अजय देवगन की फिल्म 'कच्चे धागे', 'और प्यार हो गया' जैसी फिल्मों के लिए गाने बनाए थे.
वीडियो: अजय देवगन वाली The Legend of Bhagat Singh को भारी नुकसान हुआ था