The Lallantop

अजय देवगन की तारीफ से खुश मुंबई पुलिस ने उन्हें मजेदार फिल्मी रिप्लाई मार दिया

पहले भी मुंबई पुलिस ट्विटर पर सबका ध्यान खींचती रही है.

post-main-image
अजय देवगन ने कोरोना में व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस के काम की तारीफ की थी.

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है. अजय देवगन ने मुंबई पुलिस की तारीफ में ऐसा ही एक ट्वीट किया. उन्होंने इसी पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. अजय की इस पोस्ट पर मुंबई पुलिस ने मजेदार रिप्लाई किया है. वो भी उनकी पॉपुलर फिल्मों के नाम लिखकर.

उन्होंने ट्वीट में लिखा,

डियर 'सिंघम', हम वही कर रहे हैं, जो 'खाकी' को करना चाहिए, ताकि हालात सामान्य हो जाएं- 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई'

  ये तीनों ही फिल्में अजय देवगन की हैं. अजय ने 'सिंघम' और 'गंगाजल' समेत कई फिल्मों में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है. खैर, पहले भी मुंबई पुलिस ट्विटर से फिल्मी रिप्लाई दे चुकी है. सुनील शेट्टी को भी मिला जवाब सुनील शेट्टी ने भी मुंबई पुलिस को सराहते हुए ट्वीट किया था- 
हीरो, जिन्हें हम प्यार करते हैं.
इसके जवाब में मुंबई पुलिस ने लिखा- 
और हमारे दिल की हर 'धड़कन' इस शहर के लिए धड़कती है.
 

भारत में बढ़ती मौतें

पूरे भारत में फिलहाल 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन है. लेकिन दुनियाभर में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक 88,516 लोगों की जान जा चुकी है.


Video : कोरोना लॉकडाउन के दौर में अक्षय पात्र फाउंडेशन की मदद से लोगों तक खाना पहुंचा रहे ऋतिक रोशन