The Lallantop

अजय देवगन ने शाहरुख, सलमान से दोस्ती पर बड़ी बात बोल दी

अजय देवगन ने सोशल मीडिया की निगेटिविटी और ट्रोल्स पर भी बात की.

post-main-image
शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन

अजय देवगन की 'भोला' 30  मार्च को सिनेमाघरों में लग रही है. वो आजकल इसी के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में वो तमाम इंटरव्यू दे रहे हैं. इसी पर कई तरह की खबरें बन रही हैं. अब उन्होंने एक इन्टरव्यू दिया है, फिल्म फेयर को. उनसे बॉलीवुड के अपने दोस्तों के बारे में पूछा गया. कैसे वो फिल्मों की राइवलरी को अपने बॉलीवुड के दोस्तों के बीच नहीं आने देते. इस पर उनका जवाब था:

हो सकता है हम आमने-सामने न मिलते हों, फिर भी हम बात करते हैं. सब सिर्फ एक कॉल दूर हैं. ज़रूरत पड़ने पर हम एक-दूसरे की सहायता भी करते हैं. अक्षय, सलमान, शाहरुख, अभिषेक (जबकि वो मुझसे छोटा है) अमित जी, सुनील शेट्टी, संजू हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. हमेशा एक दूसरे के लिए उपलब्ध भी रहे हैं. हमें पता है, हम एक दूसरे के सपोर्ट पर निर्भर रह सकते हैं.

इसी इंटरव्यू में अजय देवगन ने सोशल मीडिया की निगेटिविटी पर भी बात की. उन्होंने कहा:

हमारी ऑडियंस की तुलना में ट्रोल्स बहुत कम संख्या में हैं. नॉर्मल लोगों के पास फ़िल्मों और फ़िल्मी सितारों को परेशान करने की जगह अपनी हज़ारों चिंताएं होती हैं. वो एक ट्रेलर देखते हैं. उन्हें सही लगता है, तो फिल्म देखेंगे. फिल्म देखी, तो इस पर अपने दोस्तों और परिवार से चर्चा करेंगे. मुझे नहीं लगता कि वो ट्रेलर या फिल्म के बारे में ऑनलाइन कमेंट करते होंगे. मैंने आसपास पूछा है और लोगों ने मुझे बताया है कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया. इसलिए, मुझे नहीं पता कि कितनी नकारात्मकता होती है. मैंने इसे इग्नोर करना सीख लिया है और अपने बच्चों से भी ऐसा करने को कहा है. कभी-कभी मुझे ये भी समझ नहीं आता कि वे क्या लिखते हैं, इसलिए मैंने इससे खुद को परेशान नहीं होने दिया.

जब लगभग सभी की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं वैसे समय में भी अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने बढ़िया कमाई की थी. अब उनकी फिल्म 'भोला' आ रही है. ये तमिल फिल्म 'कैथी' का रीमेक है. लीड रोल करने के साथ अजय इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इसलिए आपको फिल्म में ओरिजिनल फिल्म से अलग काफी चीज़ें देखने को मिलने वाली हैं. 'भोला' में थोड़ा मसाला ऐड किया गया है. किरदारों की बैकस्टोरीज़ भी दिख रही हैं. इसमें अजय देवगन के अलावा तबू, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. भोला' 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है.

वीडियो: अजय देवगन ने भोला से तब्बू का पोस्टर शेयर किया और वही गलती कर बैठे, जो पहले कई बार हो चुकी है