The Lallantop

क्यों ज्यादा नहीं चली 'सिंघम अगेन'? अजय देवगन बोले- "...अगली बार घुस-घुसकर मारेंगे"

सिंघम फ्रेंचाइजी का फैंस को इंतजार रहता है. लेकिन सिंघम अगेन दर्शकों को ज्यादा खुश नहीं कर पाई थी. लोग जो उम्मीद करके सिनेमाघरों तक गए थे, उसके मुताबिक खुशी से बाहर निकलते हुए नहीं दिखे

post-main-image
सिंघम अगेन की फिल्म के ठीक-ठाक परफॉर्मेंस पर अजय देवगन ने मानी गलती (फोटो-आज तक)

2024 में अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की. लेकिन उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई. फैंस रोहित शेट्टी की इस फिल्म से ज्यादा प्रभावित नहीं दिखे. लेकिन ऐसा क्या हुआ? इसका जवाब अजय देवगन ने खुद दिया है. साथ ही सिंघम फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में उसे सुधारने की भी बात की है.

सिंघम अगेन की गलती में सुधार करेंगे

सोशल मीडिया पर अजय देवगन की एक इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रही है. इसमें इंडिया.कॉम के एंकर अजय देवगन का इंटरव्यू लेते हुए सिंघम अगेन के खास कमाल न कर पाने की वजह पूछते हैं. वह कहते हैं, “सर सिंघम आपका आज का सबसे पॉपुलर किरदार है. लेकिन इसके बारे में मेरी एक शिकायत है. पहली दो फिल्मों में आप विलेन को घुस-घुसकर दे झापड़-दे झापड़ मारे हैं. लेकिन अभी रिलीज हुई फिल्म में आप बिल्कुल डिसेंट हो गए.”

इसके जवाब में अजय कहते हैं,

 "मुझे ये रिएक्शन काफी लोगों से आया है. हम आगे से ध्यान रखेंगे कि जो सिंघम का फील है. घुस-घुसकर मारने का, वो आगे जरूर रहेगा."

सिंघम फ्रेंचाइजी का फैंस को इंतजार रहता है. लेकिन सिंघम अगेन दर्शकों को ज्यादा खुश नहीं कर पाई थी. लोग जो उम्मीद करके सिनेमाघरों तक गए थे, उसके मुताबिक खुशी से बाहर निकलते हुए नहीं दिखे. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. इसमें अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी नजर आए थे. फिल्म के पोस्ट-क्रेडिट सीन में सलमान खान को भी टीज किया गया था.

दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने 268 करोड़ रुपये की कमाई भारत में की थी. और दुनियाभर में फिल्म ने 389 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

अजय देवगन की साल 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों की सूची लंबी हैं. इस साल अभिनेता की रेड 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबास्टर साबित हुआ था. इसके अलावा दे दे प्यार दे-2 और सन ऑफ सरदार 2 भी इसी साल रिलीज होगी.

वीडियो: करीना कपूर का बयान, जो मेरे लिए 'लाल सिंह चड्ढा' ने किया, वो 'सिंघम अगेन' नहीं कर पाएगी