The Lallantop

ऐश्वर्या राय PS-1 का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचीं, लोग उन्हें 'बोटॉक्स' कहकर ट्रोल करने लगे

सबसे पहली चीज़ तो ये कि ऐश्वर्या मेक-अप लगाएं, न लगाएं, आपको क्या! दूसरी चीज़ ये कि ऐश्वर्या राय बच्चन को सिर्फ इसलिए नहीं जाना जाना चाहिए क्योंकि वो खूबसूरत हैं.

post-main-image
पहली और आखिरी तस्वीर फिल्म PS1 के ट्रेलर लॉन्च से. बीच वाली तस्वीर फिल्म PS 1 से.

6 सितंबर को PS-1 यानी 'पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. इस इवेंट पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ रजनीकांत और कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स भी मौजूद थे. फिल्म में 'नंदिनी' का किरदार निभा रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन भी मुंबई से चेन्नई पहुंची थीं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही ऐश्वर्या की ट्रोलिंग शुरू हो गई. लोग उनके एक्सेंट से लेकर उनके मेक-अप तक का मज़ाक उड़ा रहे हैं.

चेन्नई में PS-1 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर ऐश्वर्या राय स्टेज से बात कर रही थीं. उनको बोलता सुन कई लोग बौखला गए. कहा जाने लगा कि ऐश्वर्या एक्सेंट वाली अंग्रेज़ी में क्यों बात कर रही हैं? दूसरा धड़ा ये कहने लगा कि ऐश्वर्या बात कर रही हैं कि कविता पाठ कर रही हैं. क्योंकि वो अपनी बातें लयबद्ध तरीके से कह रही थीं.

खलीहरपने की हद तो तब हो गई, जब लोगों ने ऐश्वर्या की खूबसूरती और उनके मेक अप पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं. इस इवेंट से ऐश्वर्या का वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा. हैरानी की बात ये कि जिन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला माना जाता है, लोग उनकी खूबसूरती पर तंज कस रहे हैं. ऐश्वर्या को देखकर लोग कमेंट करने लगे कि उन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए बोटॉक्स का सहारा लिया है. जिससे उनका 'चार्म चला गया'. लोग उन्हें प्लास्टिक कहने लगे. प्लास्टिक को नकलीपन के सेंस में इस्तेमाल किया जाता है. आप नीचे लगे पोस्ट पर जाकर कमेंट्स पढ़ सकते हैं-

हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब ऐश्वर्या को प्लास्टिक कहा गया है. 'कॉफी विद करण' के चौथे सीज़न में इमरान हाशमी और महेश भट्ट पहुंचे थे. यहां करण ने रैपिड फायर राउंड में इमरान से पूछा कि ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सुनकर उनके दिमाग में पहला शब्द क्या आता है. इमरान ने छूटते ही कहा- प्लास्टिक. मगर उस प्लास्टिक का मतलब ऐश्वर्या के व्यवहार-बर्ताव से था. कि जब वो पब्लिक प्लैटफॉर्म पर जाती हैं, तो अलग तरह से बिहेव करती हैं. मगर पब्लिक उन्हें दिखने के मामले में प्लास्टिक बुला रही है. क्योंकि उन्हें लग रहा है कि ऐश्वर्या ने ढेर सारा मेक अप लगाया हुआ है.

सबसे पहली चीज़ तो ये कि ऐश्वर्या मेक-अप लगाएं, न लगाएं, आपको क्या! दूसरी चीज़ ये कि ऐश्वर्या राय बच्चन को सिर्फ इसलिए नहीं जाना जाना चाहिए, क्योंकि वो खूबसूरत हैं. उनका काम खूबसूरत दिखकर आपसे अप्रूवल पाना नहीं है. फिल्मों में एक्टिंग करना है. उन्होंने 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म में काम किया. उसका ट्रेलर लॉन्च करने चेन्नई गईं. दूसरी तरफ आप इस पूरे समय अपने फोन से चिपके, कभी ऐश्वर्या तो कभी किसी सेलेब्रिटी को ट्रोल करते रहे. फर्क समझ रहे हैं! 

वीडियो देखें: जब संजय लीला भंसाली को ऐश्वर्या की आंखें इतनी पसंद आईं कि फिल्म ऑफर कर डाली