कमाल राशिद खान. शॉर्ट में KRK. एक्टर थे. पिक्चर बनाई, तो लोगों ने 'देशद्रोही' घोषित कर दिया. इंडिया छोड़कर दुबई शिफ्ट हो गए. जब खुद की पिक्चर नहीं चली, तो दूसरों की पिक्चर की समीक्षा करने लगे. फिल्म क्रिटिक बन गए. साथ में ट्वीट करते रहते थे. ऐसे ही कुछ ट्वीट उन्हें भारी पड़ गए. मंगलवार की सुबह जैसे ही मुंबई पहुंचे, एयरपोर्ट से पुलिस ने उठा लिया. कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
KRK की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग कैसी बातें कर रहे हैं?
KRK को पुलिस ने एयरपोर्ट से उठाया. कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आप मीम्स देखिए.

30 अप्रैल, 2020 को युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने KRK के खिलाफ नफरत फैलाने के मामले में एक पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवाई. ये कंप्लेंट इरफान और ऋषि कपूर की डेथ के मज़ाक से जुडी हुई थी. अपनी कंप्लेंट में राहुल ने कहा था-
''वो बॉलीवुड में 'देशद्रोही' नाम की फिल्म से आए थे. और वो आजकल वैसा ही बर्ताव कर रहे हैं. पूरी दुनिया पैंडेमिक से गुज़र रही है. ऐसे में भी ये अमानवीय हरकतें करके नफरत फैलाने में लगे हुए हैं. उनकी ये बात मुझे समझ नहीं आती. ये नागरिकों के बीच उस अभिनेता के बारे में नफ़रत फैलाने का काम कर रहे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. इरफ़ान खान हमेशा से हमें प्राउड फ़ील कराते रहे हैं. केआरके ने ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने के समय भी भद्दी टिप्पणी की थी."
इरफान और ऋषि कपूर के बारे में KRK के ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं-

KRK ट्विटर पर आए दिन विवादित चीज़ें लिखते रहते थे. पिछले दिनों उन्होंने अपने हैंडल का नाम बदलकर 'कमाल राशिद कुमार' कर लिया. जब से KRK की गिरफ्तारी हुई है, सोशल मीडिया पर फुल ऑन माहौल बना हुआ है. कोई उनकी गिरफ्तारी से खिसियाया हुआ है, तो कुछ लोग खुश हैं. दोनों ही गुट अपनी भावनाएं मीम के माध्यम से व्यक्त कर रहे हैं.

1. आदिती नाम की एक ट्विटर यूज़र ने लिखा- मुझे जेल रिव्यू वीडियो का इंतज़ार है.
2. दिगांत हज़ारिका लिखते हैं- कमाल राशिद खान की गिरफ्तारी बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छी खबर है.
3. एक और व्यक्ति लिखते हैं- टीम ब्रह्मास्त्र और रणबीर कपूर फैंस का मास्टरस्ट्रोक.
4. गगन ने वीडियो लगाकर बताया कि KRK की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड कैसे रिएक्ट कर रहा है.
5. जेल में KRK-
6. डेविल विशाल लिखते हैं- KRK की गिरफ्तारी के दौरान मुंबई एयरपोर्ट का सीन-
KRK की गिरफ्तारी के बाद राहुल ने कहा:
“कमाल आर खान को मेरी शिकायत पर आज हिरासत में लिया गया है. हम मुंबई पुलिस के इस क़दम का स्वागत करते हैं. वो सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करते रहते हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह का व्यवहार समाज में अस्वीकार्य है. केआरके को गिरफ्तार करके मुंबई पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है.”
वीडियो देखें: इरफान और ऋषि कपूर पर भद्दे ट्वीट करने के मामले में KRK गिरफ्तार