Oscars Nominated Documentary पर बनेगी फिल्म, Tumbbad के डायरेक्टर की फिल्म में Shraddha Kapoor, Salman Khan-Sanjay Dutt की फिल्म का नाम ‘गंगा राम’. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'स्त्री 2' के बाद 'तुम्बाड' के डायरेक्टर की फिल्म में श्रद्धा कपूर
इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस करने वाली हैं.

2008 की ऑस्कर-नॉमिनेटेड डॉक्यूमेंट्री 'ला कोरोना' पर फीचर फिल्म बनने जा रही है. अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. कोलंबियन एक्ट्रेस नटालिया रेटेस फिल्म में एक्टिंग के साथ ही इसकी को-प्रोड्यूसर भी होंगी.
# 'तुम्बाड' के डायरेक्टर की फिल्म में श्रद्धा कपूर'स्त्री 2' के बाद श्रद्धा कपूर 'तुम्बाड' के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की फिल्म में काम करने जा रही है. पिंकविला की खबर में बताया गया कि ये एक थ्रिलर फिल्म होगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है. इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस करने वाली हैं.
बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, सलमान खान और संजय दत्त की अगली फिल्म का नाम 'गंगा राम' होगा. ये एक रस्टिक एक्शन फिल्म होगी. फिल्म को 'रेस 3' और 'अंतिम' के असिस्टेंट डायरेक्टर कृष अहीर डायरेक्ट करने वाले हैं. ये उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है. फिल्म पर इस साल जून या जुलाई से काम शुरू होगा.
# तीन फिल्मों के लिए साथ आएंगे कार्तिक-करणकार्तिक आर्यन और करण जौहर हाई-कॉन्सेप्ट कॉमेडी फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं. इसे ट्रिलजी की तरह डेवेलप किया जा रहा है. ये फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. इस साल सितंबर तक इस फिल्म को फ्लोर पर ले जाने का प्लान है. 2026 में इसे रिलीज़ किया जाएगा.
# सलमान खान की 'सिकंदर' बैन हो जाएगी?एंटरटेनमेंट वेबसाइट फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुस्लिम एक्टिविस्ट ने ए आर मुरुगादास पर इस्लामोफोबिक होने का आरोप लगाया है. उनकी फिल्म 'थुपक्की' का उदाहरण देते हुए मुंबई बेस्ड वकील और एक्टिविस्ट शेख फय्याज़ आलम ने मांग की है कि सलमान की 'सिकंदर' को बैन कर दिया जाए. उन्होंने लोगों से अपील कि है कि वो इस्लामोफोबिक विचार रखने वाले मरुगादास की फिल्म ना देखें. बल्कि उन पैसों को अच्छे काम में खर्च करें.
हाल ही में ETV Bharat को दिए इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी 3' पर बात की. उन्होंने कहा, "हेरा फेरी 3' को बनाना बहुत बड़ा चैलेंज है क्योंकि लोगों को इस फिल्म से बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं. लोग अक्षय, परेश और सुनील को एक बार फिर देखना चाहते हैं. हम हमेशा कहते हैं कि लोगों को रुलाना आसान है, डराना आसान है मगर उन्हें हंसाना बहुत मुश्किल है. वो भी बिना किसी डबल मीनिंग के डायलॉग का इस्तेमाल किए तो ये और भी ज़्यादा कठिन है. आपको एकदम शुद्ध कॉमेडी करनी पड़ती है.'
वीडियो: Tumbbad के डायरेक्टर ने क्या पोस्ट किया कि झगड़े की खबर आ गई?