Salman Khan इन दिनों Sikandar की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. खबर थी कि 'सिकंदर' के बाद सलमान, Altee के साथ कोलैबरेट करेंगे. उनकी फिल्म A6 पर काम शुरू करेंगे. मगर तमाम कोशिशों के बावजूद भी इस फिल्म के लिए सलमान और एटली साथ नहीं आ पाए. अब रिपोर्ट्स हैं कि सलमान अपनी अगली फिल्म के लिए एक और धांसू डायरेक्टर के साथ काम कर सकते हैं.
'सिकंदर' के बाद सलमान खान की आने वाली ये 2 फिल्में तूफान ला देंगी
Atlee के साथ Salman Khan A6 बनाने वाले थे. मगर वो फिल्म बन नहीं सकी. अब साउथ के इस बड़े डायरेक्टर की फिल्म में दिखेंगे सलमान.
.webp?width=360)
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स ने साउथ के फिल्ममेकर्स के साथ कोलैबरेट किया है. फिर चाहे वो Shah Rukh Khan हो या Varun Dhawan. सलमान ने खुद 'सिकंदर' में AR Murugadoss के साथ काम किया है. जो साउथ के बड़े डायरेक्टर हैं. अब फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान तमिल फिल्म Amaran के डायरेक्टर Rajkumar Periasamy के साथ मीटिंग्स कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सलमान की अगली मास एक्शन फिल्म को राजकुमार डायरेक्ट कर सकते हैं.
राजकुमार ने 2024 में Sivakarthikeyan, Sai Pallavi के साथ Amaran बनाई थी. इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को लोगों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. फिल्मफेयर ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,
''अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई फाइनल कॉल नहीं लिया गया है. मगर राजकुमार ने सलमान के साथ कई मीटिंग्स की हैं. उन्होंने सलमान खान को स्टोरी भी नरेट कर दी है. जो लोग इस नरेशन का हिस्सा थे, उनका कहना है कि सलमान को ये कहानी पसंद भी आई. मगर अभी तक सलमान ने इस फिल्म को हां नहीं कहा है.''
जिस तासीर की फिल्में राजकुमार बनाते हैं उसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि सलमान के साथ वो बिग बजट और मैसिव स्केल की एक्शन फिल्म ही बनाएंगे. जिसमें कई तगड़े फाइट सीक्वेंसेस होंगे. साथ ही फिल्म का एक इमोशनल एंगल भी होगा. बाकी पिक्चर के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद इस प्रोजेक्ट से जुड़ी डीटेल्स धीरे-धीरे बाहर आना शुरू होंगी.
इसके अलावा सलमान खान जल्द ही एक और फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं. जिसमें उनके साथ Sanjay Dutt भी नज़र आएंगे. बीते दिनों दी लल्लनटॉप ने आपको इस खबर की जानकारी दी थी. अब सलमान ने खुद इस बात को कंफर्म कर दिया है.
ये भी पढ़ें - सलमान खान-संजय दत्त संग बनेगी भयंकर एक्शन फिल्म, इस 1 चीज़ पर होगा फोकस
'सिकंदर' के प्रमोशनल इवेंट में सलमान ने इस प्रोजेक्ट पर और बड़े स्टार्स के कोलैबरेशन पर बात की. कहा,
''आज कल एक्टर्स बहुत असुरक्षित हो गए हैं. मैंने किसी को फिल्म ऑफर की थी. जिसमें कई सारे एक्टर्स को एक साथ कास्ट किया जाना था. मगर उन एक्टर्स ने साथ काम करने से मना कर दिया. हम (सलमान और संजय) मल्टीकास्ट फिल्म में काम करने में सहज हैं. क्योंकि हमारे लिए हमारे फैन्स ज़्यादा मायने रखते हैं. हम साथ मिलकर एक हिट फिल्म देंगे. हमने 100-200 दिनों तक साथ काम किया है और हम बहुत अच्छे दोस्त हैं.''
सलमान ने एज गैप वाली बातों पर भी चर्चा की. बोले,
''अगर मैं अनन्या या जाहन्वी के साथ काम करना चाहूं तो लोग इसे मेरे लिए मुश्किल कर देते हैं. वो एज गैप की बातें करने लगते हैं. मैं उनके साथ ये सोचकर काम करना चाहता हूं कि ये उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर होगा.''
सलमान ने 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान रश्मिका मंदन्ना के साथ भी एज गैप पर बात की थी. उन्होंने मज़ाक-मज़ाक में कहा था कि जब हीरोइन को कोई प्रॉब्लम नहीं है, हीरोइन के पापा को कोई प्रॉब्लम नहीं है तो लोगों को क्या दिक्कत है. ख़ैर, अब 30 मार्च को 'सिकंदर' रिलीज़ हो रही है. देखना होगा कि जनता को सलमान-रश्मिका की केमेस्ट्री और ये फिल्म कितनी पसंद आती है.
वीडियो: सलमान खान और संजय दत्त एक्शन फिल्म में साथ नजर आएंगे, फोकस इस एक चीज़ पर