The Lallantop

'गदर 2' का एडवांस बुकिंग में हल्ला, पहले कुछ घंटों में ही 15 प्रतिशत टिकट बिक गए

पहले दिन 20 करोड़ के आसपास पैसे कमा सकती है 'गदर-2'.

post-main-image
गदर 2 पहले दिन तहलका काटेगी

Gadar 2 की एडवांस बुकिंग रिलीज से 16 दिन पहले ही शुरू हो गई. जैसी खबरें आ रही हैं, उसके अनुसार Sunny Deol की फिल्म अच्छी ओपनिंग ले सकती है. कोई बड़ी हिट दिए हुए सनी देओल को एक जमाना गुज़र चुका है. ऐसे में ये मेकर्स के साथ-साथ उनके लिए भी अच्छी खबर है. चलिए अब एडवांस बुकिंग को विस्तार देते हैं.

बुधवार यानी 26 जुलाई से 'गदर 2' के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई थी. लेकिन ये कुछ चुनिंदा जगहों के लिए ही थी. लगभग पूरे देश में बुकिंग शुरू हुई 30 जुलाई को. यानी रिलीज से ठीक 12 दिन पहले. इससे ये ज़ाहिर है कि फिल्म को लेकर मेकर्स को बहुत ज़्यादा कॉन्फिडेंस है. ऐसा कहा जा रहा है कि पूरे देश में एडवांस बुकिंग सम्भवतः एक सप्ताह पहले शुरू हो. लेकिन मेकर्स शायद ठीकठाक समय देना चाह रहे हैं. 26 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर भी आया. उसके बज़ को भी भुनाने का प्रयास हो रहा है.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार टिकट बुकिंग 30 जुलाई को शाम से शुरू हुई. शुरूआती कुछ 14 से 15 घंटों में ही 15 प्रतिशत टिकट बुक हो गए. कहने का मतलब है, जितने शो एडवांस बुकिंग के लिए खोले गए थे, उन सबके 15 प्रतिशत टिकट बिक गए. टिकट बिक्री का आंकड़ा अभी नहीं आया है. लेकिन सैकनिल्क की एक रिपोर्ट है, उसके अनुसार हम ऐसा अंदाज़ा लगा रहे हैं कि शायद 30 हज़ार के ऊपर टिकट बिक गए हों. ये आंकड़ा 50 हज़ार भी हो सकता है. बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार ये फिल्म भोपाल, नागपुर, लखनऊ और जबलपुर जैसे शहरों में तूफ़ान मचाने वाली है. लेकिन शहरी इलाकों में फिल्म की एडवांस बुकिंग कमजोर है. इसमें कोई आश्चर्य वाली बात भी नहीं है, 'गदर' को भी सिंगल स्क्रीन थिएटर्स की ऑडियंस ने ही हिट कराया था. ऐसे में वो ऑडियंस 'गदर 2' को लेकर उत्साहित है. पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो फिल्म बढ़िया बिजनेस करेगी ही. पर फिल्म की असली सफलता तय होगी गुजरात, महाराष्ट्र और साउथ इंडिया से. फिल्म टीयर टू और थ्री सिटीज में तो बढ़िया पैसा छापेगी. लेकिन टियर वन इलाके ही फिल्म की असली सफलता डिसाइड करेंगे.

ऐसा कहा जा रहा है कि पहले दिन 16 से 18 करोड़ कमा सकती है. ये आंकड़ा 20 करोड़ तक भी जा सकता है. पहले वीकेंड तो फिल्म बढ़िया कमाएगी, इतना तय माना जा रहा है. फिल्म की परीक्षा होगी सोमवार को. अगर फिल्म का वर्ड ऑफ़ माउथ अच्छा रहता है, तो ये 'गदर 2' के पक्ष में काम करेगा. अन्यथा नई ऑडियंस फिल्म को नहीं मिलेगी. ये सब 11 अगस्त को पता चलेगा. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल्स में हैं. इसे डायरेक्ट किया है अनिल शर्मा ने.

वीडियो: सलमान खान ने एल्विश यादव को समझाते हुए कहा कि फैन आर्मी रियल नहीं होती