Adipurush के खिलाफ अब तक सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा था. मगर अब मामला कोर्ट में पहुंचता नज़र आ रहा है. सर्व ब्राह्मण महासभा ने डायरेक्टर ओम राउत को लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने मांग की है कि सात दिन के भीतर फिल्म से सारे विवादित सीन्स निकालें. वरना कानूनी कार्रवाई झेलने को तैयार हो जाएं.
सोशल मीडिया के बाद कोर्ट में पहुंचा 'आदिपुरुष' विवाद, ओम राउत को कानूनी नोटिस
मांग है कि सात दिन के भीतर फिल्म से सारे विवादित सीन्स निकालें, वरना कानूनी कर्रवाई झेलने को तैयार हो जाएं.

एडवोकेट कमलेश शर्मा ने सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा की ओर से ये लीगल नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया-
''इस फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का चित्रण बेहद गलत तरीके से किया गया है. इसमें उन्हें विकृत तरीके से पेश किया गया है. वो चमड़े का कपड़ा पहने, अभद्र तरीके से बात करते नज़र आ रहे हैं. जिस नीच किस्म की भाषा का इस्तेमाल इस फिल्म में किया गया है, वो लोगों भड़काने और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला है. फिल्म में कुछ डायलॉग है, जो धर्म और जाति के प्रति नफरत फैलाने वाले हैं. रामायण हमारा इतिहास है. जबकि 'आदिपुरुष' में भगवान हनुमान को मुग़ल की तरह दिखाया गया है. कौन सा हिंदू बिना मूंछ के दाढ़ी रखता है. जैसे हनुमान जी को दिखाया गया है.''
उस लीगल नोटिस में आगे कहा गया कि ये फिल्म रामायण का इस्लामीकरण कर रही है. सैफ अली खान के लुक को भी तैमूर और खिलजी से प्रेरित बताया गया. एडवोकेट कमलेश सिंह इस नोटिस में आगे लिखते हैं कि इस फिल्म को इंटरनेट पर प्रचारित किया जा रहा है, जो हमारे देश और समाज के लिए बेहद हानिकारक है. ये लोग ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जिससे करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. इस नोटिस में आगे कहा गया-
''आपसे ये गुज़ारिश है कि आप लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें. जो लोग धर्म में विश्वास करते हैं, उनकी आस्था को नुकसान न पहुंचाएं. फिल्म में चीज़ों को वैसे ही रखें, जैसा रामायण और रामचरितमानस में दिखाया गया है.''
'आदिपुरुष' को 'तान्हाजी' फेम ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन और सनी सिंह जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'आदिपुरुष' 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
वीडियो देखें: आदिपुरुष में प्रभास को लेदर के जूते पहनाए, जनता भरत का एंगल ले आई