Adipurush टीज़र पर हो रहे विवाद पर अब प्रेम सागर ने बात की है. प्रेम, पॉपुलर टीवी सीरियल 'रामायण' बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे हैं. इस विवाद पर प्रेम सागर की राय बाकी लोगों से अलग है. हर तरफ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को भला-बुरा कहा जा रहा है. मगर प्रेम का कहना है ओम राउत को जो सही लगा, वो उन्होंने किया. किसी को कुछ क्रिएट करने से कैसे रोका जा सकता है.
ओरिजिनल 'रामायण' बनाने वाले ने 'आदिपुरुष' टीज़र पर क्या बोल दिया?
प्रेम सागर टीवी सीरियल 'रामायण' बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे हैं. इस विवाद पर प्रेम सागर की राय बाकी लोगों से अलग है.

प्रेम सागर ने 'आदिपुरुष' के टीज़र पर होने वाले हो-हल्ले पर टाइम्स के साथ बातचीत की है. उन्होंने इस मसले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा-
''आप किसी को कुछ बनाने से कैसे रोक सकते हैं? मेरे हिसाब से वो बनाने वाले की मर्ज़ी है. कहते हैं, समय के साथ धर्म बदलता है. ये उनका (ओम राउत) धर्म है. उन्होंने वो किया, जो उन्हें ठीक लगा. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वो सही या गलत है. मैं बस ये कह रहा हूं कि ये बनाने वाले की चॉइस है. बाकी सबकुछ जनता के हाथ में है कि वो इस चीज़ पर कैसे रिएक्ट करती है.''
प्रेम सागर जोड़ते हैं कि उन्हें 'आदिपुरुष' का टीज़र देखने के बाद कैसा लगा. वो कहते हैं-
''उन्होंने (ओम राउत) अपनी फिल्म को रामायण नहीं बुलाया है. ये उस व्यक्ति की पसंद है कि वो क्या करना चाहता और क्या नहीं. अगर मुझे ऐसा कोई प्रोजेक्ट करने को मिला होता, तो मैं नहीं करता. क्योंकि मेरी परवरिश वैसी नहीं रही, न ही वो मेरा कल्चर है.''
प्रेम सागर ने अपने करियर में 'अलिफ लैला' और 'विक्रम और बेताल' जैसे टीवी सीरियल्स डायरेक्ट किए हैं. 'बसेरा' और 'आरज़ू है तू' जैसे टीवी शोज़ प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा वो कई फिल्मों से बतौर एक्टर भी जुड़े रहे हैं.
'आदिपुरुष' विवाद पर 'रामायण' में लक्ष्मण और सीता का रोल करने वाले एक्टर्स सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने भी बात की है. सुनील ने कहा कि फिल्म के टीज़र में एक्टर्स का लुक पचाने लायक नहीं है. हालांकि सुनील ने इसमें ये भी जोड़ा कि पब्लिक को पूरी फिल्म देखने तक इंतज़ार करना चाहिए. पहले ही जजमेंट नहीं पास करना चाहिए. वहीं दीपिका ने कहा कि वो इस बड़े बजट और CGI युक्त नए रामायण के साथ जुड़ाव महसूस नहीं कर पा रहीं.
'आदिपुरुष' को लेकर बहुत कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है. कोई कह रहा है कि फिल्म का vfx खराब है. तो कोई एक्टर्स के लुक की किरकिरी करने में लगा है. फिर आते हैं तीसरे टाइप के लोग, जो फिल्म में एक्टर्स के लुक को खिलजी और तैमूर जैसे आक्रमणकारियों से जोड़ रहे हैं. फिल्म के खिलाफ मामला सोशल मीडिया से कोर्ट तक पहुंचता नज़र आ रहा है. 'आदिपुरुष' को बैन करने की भी मांग हो रही है.
'आदिपुरुष' को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन लीड रोल्स कर रहे हैं. 'आदिपुरुष' 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
वीडियो देखें: क्या 'आदिपुरुष' 'गेम ऑफ थ्रोन्स' समेत इन पांच फिल्मों की कॉपी है?