The Lallantop

'आदिपुरुष' के मेकर्स इसका पहला गाना भव्य तरीके से रिलीज़ करने वाले हैं

20 मई को मुंबई में एक इवेंट किया जाएगा और 4 मिनट के इस गाने को ऑर्केस्ट्रा के साथ रिलीज़ किया जाएगा.

post-main-image
अजय अतुल 30 से ज्यादा लोगों की टीम के साथ इस गाने पर परफॉर्म करेंगे

अगर जानना चाहते है कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या चल रहा है, तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं. आज के सिनेमा शो में जानिए शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्मों से जुड़े अपडेट और एंटरटेनमेंट की सभी छोटी- बड़ी खबरें.

# अपने गानों का रीमिक्स सुनकर रोना आता है: अनुराधा पौडवाल

अनुराधा पौडवाल जब अपने गानों के रीमिक्स सुनती हैं, तो उन्हें बहुत बुरा लगता है और रोना भी आता है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब भी वो अपने किसी गाने का रीमिक्स वर्जन सुनती हैं, तो उन्हें वापस अपने गाने या भजन सुनने पड़ते हैं. हेट स्टोरी 2 के गाने 'आज फिर तुम पर प्यार आया है', जो कि उनके ओरिजिनल गाने का रीमिक्स है, को सुनकर वो बहुत ज्यादा परेशान हो गई थीं.

# KBKJ से मेरे सीन्स हटा दिए गए- अब्दु रोज़िक

खबर थी कि बिग बॉस कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में काम करेंगे. जब फिल्म आई तो अब्दु कहीं नज़र नहीं आये. अब इस बारे में बात करते हुए अब्दु ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, मैंने फिल्म के लिए शूट किया था लेकिन मेरे सीन्स हटा दिए गए. क्योंकि वो उतने बढ़िया शूट नहीं हो पाए थे. वो चाहते थे कि मैं उन सीन्स को री-शूट करूं, लेकिन तब तक मैं बिग बॉस के घर में चला गया था.

# 'टाइगर 3' के सेट पर सलमान खान हुए घायल

सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस बीच खबर है कि शूटिंग के दौरान सलमान घायल हो गए हैं. सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके कंधे पर टेप लगा हुआ है. कैप्शन में सलमान ने लिखा, जब आपको लगता है कि आपने पूरी दुनिया का बोझ अपने कंधे पर उठा रखा है, तो वो कहता है, दुनिया को छोड़ो, पहले 5 किलो का डम्बल उठा कर दिखाओ. टाइगर ज़ख़्मी है.

# 'आदिपुरुष' का पहला गाना भव्य तरीके से होगा रिलीज़

भूषण कुमार और ओम राउत अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' के पहले गाने को भव्य तरीके से लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. 20 मई को मुंबई में एक इवेंट किया जाएगा और 4 मिनट के इस गाने को ऑर्केस्ट्रा के साथ रिलीज़ किया जाएगा. अजय अतुल 30 से ज्यादा लोगों की टीम के साथ इस गाने पर परफॉर्म करेंगे. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद होगी.

# 'वीर ज़ारा' में प्रीती की दोस्त नहीं बनना चाहती थीं दिव्या दत्ता

ANI को दिए एक इंटरव्यू में दिव्या दत्ता ने बताया, जब वो फिल्म के लिए यश चोपड़ा से पहली बार मिली और उन्होंने उन्हें दिव्या को फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बताया तो दिव्या ने पूछा- इसमें मेरा क्या रोल होगा? यश चोपड़ा ने उनसे कहा प्रीति जिंटा की दोस्त का रोल आपको करना है. वो उस रोल को नहीं करना चाहती थीं. उनकी मां ने उन्हें समझाया, तब जाकर उन्होंने इसके लिए हां कहा.

# कोरियन ड्रामा के हिंदी रीमेक में होंगे अंगद बेदी

पॉपुलर कोरियन ड्रामा 'सस्पिशियस पार्टनर' का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. नाम होगा 'ए लीगल अफेयर'. इसमें अंगद बेदी और बरखा सिंह लीड रोल्स में होंगे. इस शो को जिओ स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहा है. शो की शूटिंग दिल्ली और मुंबई में की गई है. इसे साल के अंत में रिलीज़ किया जाएगा. 

वीडियो: दी सिनेमा शो :शाहरुख, दीपिका की पठान का झूमे जो पठान को 50 करोड़ बार देखा जा चुका है