The Lallantop

'आदिपुरुष' में रावण के लुक पर क्या बोले डायरेक्टर ओम राउत?

रावण की बढ़ी हुई दाढ़ी की वजह से उसकी तुलना 'पद्मावत' में दिखे अलाउद्दीन खिलजी के किरदार से हो रही है.

post-main-image
पहली तस्वीर 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत की. दूसरी तरफ फिल्म के एक सीन में सैफ अली खान.

Adipurush टीज़र आया. विवाद शुरू हो गए. किसी को VFX से दिक्कत है, तो किसी को रावण के लुक से. बात बढ़ती चली गई. मामले को हाथ से निकलता देख डायरेक्टर ओम राउत ने खुद इस मामले पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. उन्होंने रावण को वैसे ही दिखाया है, जैसे वो उसे देखते हैं.

सैफ अली खान के लुक पर ज़्यादा हंगामा हो रहा है. क्योंकि वो बढ़ी हुई दाढ़ी और सेट हुए बाल के साथ फिल्म में दिख रहे हैं. दाढ़ी की वजह से उनकी तुलना 'पद्मावत' में दिखे अलाउद्दीन खिलजी के किरदार से हो रही है. इस विषय पर इंडिया टुडे से बात करते हुए ओम राउत ने कहा-

''हमने इस फिल्म में कुछ भी गलत नहीं किया. लोग इसमें कुछ चीज़ों को गलत तरीके से ले रहे हैं. इस फिल्म की मदद से हम भगवान राम की कहानी को दुनियाभर के सामने लाना चाहते हैं. उनकी सिखाई बातों को नौजवानों के बीच पहुंचाना चाहते हैं. इसलिए हमें उन्हें उसी तरह दिखाना होगा, जिससे हम नई जनरेशन तक पहुंच पाएं. तभी हम उन लोगों से बात कर पाएंगे. ये करने से हमारा उस कहानी में यकीन कम हो गया? जी नहीं. हमने हर चीज़ की पवित्रता बनाए रखी है.''

ये तो पूरी फिल्म की बात हो गई. मगर रावण के लुक का क्या? क्योंकि 'आदिपुरुष' में जिस तरह से रावण को दिखाया गया है, वो हमारे जहन में बसी रावण की इमेज से बिल्कुल अलग है. अपने रावण का बचाव करते हुए ओम ने कहा-

''हमने जो रावण पहले देखे, वो उस बुराई का कलात्मक प्रतीक था जो रावण था. मेरा रावण भी राक्षस है. अगर हम उसे आज के समय में देखते हैं, तो वो मुझे ऐसा ही दिखता है. अगर आप ये कहें कि मैंने उसका रंग बदल दिया है, तो मैं आपसे अहसमत होऊंगा. ये बिल्कुल वही रंग है. धर्म का रंग.''

ओम राउत के अलावा 'आदिपुरुष' के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने भी रावण के लुक का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मेकर्स ने जानबूझकर रावण का लुक ऐसे डिज़ाइन नहीं किया. ताकि वो खिलजी से मेल खाए. मगर वो उससे मिलता भी है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. क्योंकि ये चीज़ आपके मन में रावण के प्रति और ज़्यादा नफरत पैदा करेगी.

'आदिपुरुष' से रावण के लुक के बारे में फिल्म से जुड़े दो लोगों ने बात की है. दोनों का मत अलग-अलग है. कौन सी सही, कौन गलत, ये हम नहीं बता सकते. वो निर्णय जनता का है. फिल्म में प्रभास ने भगवान राम और सैफ अली खान ने रावण का रोल किया है. फिल्म में सीता का किरदार निभाया है कृति सैनन ने. 'आदिपुरुष' 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. 

वीडियो देखें: 'आदिपुरुष' में रावण बने सैफ अली खान के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला कट गया