The Lallantop

'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम एक्टर वैशाली ठक्कर की सुसाइड से मौत

वैशाली के आत्महत्या के पीछे की वजह प्रेम से जुड़ी बताई जा रही है. मगर अभी पक्का कुछ नहीं है.

post-main-image
एक फोटोशूट के दौरान वैशाली. दूसरी तरफ एक्टर और दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के साथ वैशाली.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का निधन हो गया. उनकी मौत की वजह फांसी बताई जा रही है. वैशाली पिछले कुछ समय से इंदौर के तेजाजी नगर में रह रही थीं. पुलिस ने उनके घर से बॉडी बरामद की. और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौका-ए-वारदात से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. ताकि वैशाली के आत्महत्या के पीछे की वजह पता लगाई जा सके.

वैशाली ठक्कर ने 2015 में स्टार प्लस पर आने वाले पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपना करियर शुरू किया था. इसमें उन्होंने संजना नाम का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो 'ये है आशिकी', 'ससुराल सिमर का', 'लाल इश्क' और 'अमृत' जैसे चर्चित डेली सोप का हिस्सा रह चुकी हैं. वो आखिरी बार 'रक्षाबंधन' नाम के टीवी शो में दिखाई दी थीं.

टीवी शो ‘मनमोहिनी’ के एक सीन में वैशाली ठक्कर.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल 2021 में डॉ. अभिनंदन सिंह के साथ वैशाली की सगाई हुई थी. दोनों परिवारों के करीबी लोग इस फंक्शन में शामिल हुए थे. उन्होंने इस इवेंट का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी पोस्ट किया था. जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी. हालांकि रोके के कुछ ही समय बाद वैशाली ने वो रिश्ता तोड़ दिया. इस रिलेशनशिप से बाहर आने के बाद उन्होंने वो सारे सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए.

अपने पूर्व मंगेतर अभिनंदन के साथ वैशाली.

वो पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं. इंदौर के ही साईं बाग कॉलोनी वाले घर में उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की. इसे प्रेम से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी पुख्ते तौर पर नहीं कहा जा सकता. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वो ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वैशाली के सुसाइड करने की पीछे की वजह क्या थी.

वैशाली, सुशांत सिंह राजपूत की भी करीबी दोस्त थीं. सुशांत की मौत के पीछे वैशाली ने किसी साज़िश के होने का अंदेशा ज़ाहिर किया था.      

वीडियो देखें: सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में AIIMS और CBI को क्या मिला?