The Lallantop

एसीपी प्रद्यूमन ने बताया, अचानक से क्यों बंद करना पड़ा CID?

ACP Pradyuman बनने वाले एक्टर Shivaji Satam ने बताया, शो की टाइमिंग्स बदलने से क्या नुकसान हुआ था.

post-main-image
CID शो की एक अलग तरह की फैन फॉलोइंग हैं. लोग अभी भी इसके रीपिटेड शोज़ देखा करते हैं.

जब भी इंडियन टेलिविज़न के कुछ पॉपुलर टीवी शोज़ की लिस्ट बनाई जाएगी, CID का नाम उसमें ज़रूर आएगा. सोनी टीवी पर आने वाले इस इंवेस्टिगेटिव थ्रिलर शो का एक अलग ही फैन बेस है. कुछ तो ऐसे भी हैं जो अभी तक शो के रिपीटेड एपिसोड्स देखा करते हैं. अब रिसेंटली एसीपी प्रद्यूमन बनने वाले एक्टर शिवाजी साटम ने शो पर चर्चा की. साथ ही बताया कि अचानक से ये शो क्यों बंद हो गया था.

CID शो टीवी पर करीब 20 सालों तक चला. अलग-अलग तरह के केस, अलग-अलग तरह की कहानियों को इसमें दिखाया गया. शिवाजी ने फ्राइडे टॉकीज़ से बात करते हुए बताया कि इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी शो को बीच में ही बंद कर दिया था. सोनी चैनल और शो के प्रोड्यूसर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. शिवाजी ने बताया,

''हमने चैनल से पूछा भी कि वो इस शो को बंद क्यों कर रहे हैं? हम बिल्कुल KBC जैसे शो हो गए थे. हां, शो की टीआरपी कुछ समय के लिए घटी थी. लेकिन किस शो के साथ ऐसा नहीं होता. इस शो को बंद करने से पहले उन्होंने शो की टाइमिंग्स भी बदल दी थीं. पहले ये रात 10 बजे आया करता था. फिर इसे 10.30 बजे किया गया. फिर रात को  10.45 इसका टेलीकास्ट किया जाने लगा. इस वजह से भी जनता इससे दूर चली गई.''

शिवाजी ने प्रोड्यूसर और चैनल के बीच कुछ अनबन होने का भी हिंट दिया. कहा,

''उन लोगों को शायद प्रोड्यूसर्स से कुछ दिक्कत थी. वो उन्हें बदलना चाहते थे. मगर हमारे लिए ये लॉयलटी की बात नहीं थी, ये हमारे लिए दोस्ती जैसी बात थी. हम साथ में इतनी दूर आए थे. हम टीम थे.''

ख़ैर, ÇID का पहला एपिसोड 21 जनवरी, 1998 को टीवी पर दिखा था. आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर, 2018 को आया. शो के बंद होने की बात दयानंद शेट्टी ने अखबार और वेब पोर्टल 'मुंबई मिरर' को बताई थी. उन्होंने बताया था कि एक दिन अचानक ही शो के प्रोड्यूसर बी.पी. सिंह सेट पर आए और उन लोगों को बताया कि शो की शूटिंग अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई है.

CID टीवी पर आने वाले कुछ सबसे लंबे टीवी शोज़ में से एक है. जिसे बीपी सिंह ने बनाया था. और फायरवर्क्स प्रोडक्शन ने इसे प्रोड्यूस किया था. शो में शिवाजी साटम के साथ आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी और दिनेश फण्डनीस और नरेन्द्र शुक्ला जैसे कलाकार नज़र आए थे. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'जवान', 'पठान' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' को पछाड़ेगी Jr NTR की 'देवरा'