The Lallantop

गज़ब संयोग! कुमुद मिश्रा और आयशा रज़ा, कमाल के एक्टर्स पति-पत्नी की जोड़ी का बर्थडे एक ही दिन पड़ता है

फ़िल्मी कपल की ज़िंदगी का फ़िल्मी इत्तेफाक. दोनों ने पोस्ट करके क्या लिखा?

post-main-image
जन्मदिन के दिन कुमुद मिश्रा और आयशा रज़ा मिश्रा.

हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं Anne Hathaway. उनके पति का नाम है Adam Shulman. बताया जाता है कि उनकी शक्ल William Shakespeare से मिलती है. और शेक्सपियर की पत्नी का नाम क्या था? ऐन हैथवे था. ये सब क्या है- संजोग. 'संजोग' एक पिक्चर भी है. मगर हम उसकी बात नहीं कर रहे. आज 16 अगस्त है. एक्टर Kumud Mishra का बर्थडे. वो आदमी, जिसके पास रणबीर कपूर गए. अपना दिल टूटने से बचाने के लिए. जिन्होंने सलमान खान से कहा कि ज़्यादा शाहरुख खान न बनें! एक और एक्टर हैं Ayesha Raza Mishra. कुमुद मिश्रा की पत्नी भी हैं. उनका भी बर्थडे 16 अगस्त को होता है. ये भी एक संयोग है.

आज कल जन्मदिन सिर्फ ग्राम में नहीं इंस्टाग्राम में भी मनता है. आयशा ने कुमुद को बर्थडे विश करते हुए लिखा-

"जी हम अपने बर्थडे को बहुत सीरियसली लेते हैं. मुझे इस बात की बहुत-बहुत खुशी है कि मैं अपना जन्मदिन इस कमाल के काबिल, दयालु और बड़े दिलवाले आदमी के साथ शेयर करती हूं. हम दोनों को हैप्पी बड्डे कुमुद मिश्रा." 

कुमुद मिश्रा ने भी जवाबी विश दे मारा. उन्होंने लिखा-

"फिर से 16 अगस्त. फिर से एक जन्मदिन हम दोनों का." 

कुमुद और आयशा ने 2008 में शादी की थी. एक बेटे के माता-पिता हैं.

अब कुछ रवायती बातें. काम की बातें. कुमुद मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत 'स्वाभिमान' से की थी. दूरदर्शन के इस चर्चित शो में उन्होंने एक ट्रेड यूनियन लीडर का रोल किया था. 1996 में इनकी श्याम बेनेगल डायरेक्टेड पिक्चर आई 'सरदारी बेगम'. मगर लोगों ने कायदे से जाना 'रॉकस्टार' में 'खटाना भाई' के रोल से. अगले साल उनकी 'फिल्मिस्तान' आई. जिसे बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला. उसके बाद काम की झड़ी लग गई. 'रांझणा', 'बदलापुर', 'सुल्तान', 'रुस्तम', 'जॉली LLB 2', 'मुल्क', 'टाइगर ज़िंदा है', 'थप्पड़' और 'कुत्ते' जैसी फिल्मों में काम किया. इस सब के बीच में उन्होंने 'राम सिंह चार्ली' नाम की पिक्चर कर डाली. जिसकी खूब तारीफ हुई. फिर ‘डॉ. अरोड़ा’ नाम की सीरीज़ आई. जबरदस्त काम माना गया. कुमुद मिश्रा आखिरी बार 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में काजोल के साथ दिखाई दिए थे. इसमें उनका किरदार एक अब्यूज़िव हस्बैंड का था. अब उनकी सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' आ रही है.

आयशा रज़ा मिश्रा ने अपना करियर शुरू किया था थिएटर से. धीरे-धीरे एड फिल्में और फिर टीवी शोज़ में एंट्री हुई. उनकी पहली पिक्चर थी रजत कपूर डायरेक्टेड 'रघु रोमियो'. फिर 'धूम' में इन्होंने एक जर्नलिस्ट का रोल किया था. साल 2015 में उन्होंने वैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम किया. मगर ज़ोया अख्तर की 'दिल धड़कने दो' और यूट्यूब सीरीज़ 'बैंग बाजा बारात' ने उन्हें मक़बूलियत बख्शी. इससे पहले की उन्हें अपना टाइप पता चलता, फिल्म इंडस्ट्री ने स्टीरियोटाइप कर दिया. उन्हें लाउड पंजाबी मां टाइप के रोल्स मिलने लगे. जो अपने आप में बड़ा स्टीरियोटिपिकल मसला है. खै़र, आगे आयशा ने 'हैप्पी भाग जाएगी', 'बेफिक्रे', 'मदारी', 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'वीरे दी वेडिंग' और 'भारत' जैसी फिल्मों में काम किया. वो आखिरी बार 'तू झूठी मैं मक्कार' में दिखाई दी थीं. इसके अलावा वो एमेज़ॉन प्राइम सीरीज़ 'मेड इन हेवेन' और ज़ी5 सीरीज़ 'मैरिड वुमन' का भी हिस्सा रह चुकी हैं.  

कुमुद और आयशा को लल्लनटॉप की ओर से जन्मदिन की टोकरा भर बधाई.  

वीडियो: शॉर्ट फिल्म रिव्यू: पंडित उस्मान