The Lallantop

ट्विटर पर बंदे ने अभिषेक से कहा, ऐश्वर्या को काम करने की परमिशन दीजिए; अभिषेक ने करारा जवाब दिया

ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिछले 8 सालों में मात्र 6 फिल्मों में काम किया है. इसलिए कुछ लोगों की ऐसी राय कायम हो गई है कि शादी के बाद ऐश्वर्या ने काम करना कम कर दिया है और इसके पीछे अभिषेक का हाथ हो सकता है.

post-main-image
'दसवीं' के एक सीन में अभिषेक बच्चन. दूसरी तरफ PS-1 में ऐश्वर्या राय बच्चन.

PS-2 (Ponniyin Selvan 2) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. Mani Ratnam के डायरेक्शन की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म की रिलीज़ वाले दिन Abhishek Bachchan ने फिल्म देखने के बाद PS-2 की पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-

''PS-2 जबरदस्त है. ऐसी पिक्चर जिसके बारे में बात करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं. भावुक हो गया हूं. मणि रत्नम, चियां विक्रम, तृषा, जयम रवि, कार्ती समेत पूरी टीम को शाबाशी. मिसेज़ पर गर्व हो रहा है. अब तक का उनका बेस्ट काम है.'' 

इस ट्वीट पर एक शख्स ने आकर कमेंट किया,

''आपको गर्व होना भी चाहिए. चलिए अब उन्हें और फिल्मों में काम करने दीजिए. और अराध्या का ख्याल आप रखिए.''  

ज़ाहिर तौर पर यहां ऐश्वर्या राय बच्चन की बात हो रही है. क्योंकि वो कई सालों से गिनी-चुनी फिल्मों में ही काम कर रही हैं. उन्होंने पिछले आठ सालों में PS-1 और 2 के अलावा सिर्फ चार फिल्मों में काम किया है. ये फिल्में हैं 'जज़्बा', 'सरबजीत', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'फन्ने खां'. इसलिए जनता में ऐसी राय कायम हो गई है कि शादी के बाद ऐश्वर्या ने काम करना कम कर दिया है. इसके पीछे अभिषेक का हाथ हो सकता है. मगर अभिषेक ने बताया कि असल में ऐसा कुछ नहीं है.

अभिषेक ट्विटर पर खूब एक्टिव रहते हैं. उन्होंने इन भाई साब का कमेंट पढ़ा और फौरन उसका जवाब दिया. अभिषेक ने लिखा-

''उन्हें साइन करने दीजिए? सर, उन्हें कुछ भी करने के लिए मेरी परमिशन की ज़रूरत नहीं है. खासकर वो चीज़ें, जिनसे उन्हें प्यार है.''  

ऐश्वर्या फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, उन्होंने 2015 के बाद से 6 फिल्मों में काम किया है. जबकि अभिषेक ने रेगुलर होने के बावजूद 2015 के बाद से सिर्फ सात फिल्मों में काम किया है. वो आखिरी बार अजय देवगन की 'भोला' में गेस्ट रोल में दिखाई दिए थे. हालांकि इस बीच उन्होंने कुछ एक वेब सीरीज़ में भी काम किया है. खैर, ऐसा नहीं है कि ऐश्वर्या और अभिषेक काम नहीं कर रहे. बस वो वैसे प्रोजेक्ट चुन रहे हैं, जिनमें उन्हें कुछ पोटास नज़र आता है.

बहरहाल, PS-2 टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. देशभर से 24 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने मंगलवार को 11 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. जिससे पांच दिनों में फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 114.74 करोड़ रुपए पहुंच गया है. वहीं दुनियाभर से इस फिल्म ने 240 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 250 करोड़ रुपए के पार पहुंच जाएगा.

PS-2 कल्कि कृष्णमूर्ति के नॉवल 'पोन्नियिन सेल्वन' पर बेस्ड है. इसमें चोल साम्राज्य के उत्थान से लेकर पतन तक की कहानी दिखाई गई है. PS-1 2022 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर से 488 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं देसी टिकट खिड़की से फिल्म ने 266 करोड़ रुपए पीटे थे.   

वीडियो: मूवी रिव्यू: पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS-2)