बीते दिनों Dua Lipa ने अपने Mumbai वाले कॉन्सर्ट में Shahrukh Khan के गाने Wo Ladki Jo पर परफॉर्म कर दिया. Levitating x Wo Ladki Jo वाला वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. शाहरुख और दुआ दोनों के ही फैन्स को ये क्रॉसओवर पसंद आया. मगर इस क्रॉसओवर से सिंगर Abhijeet Bhattacharya के बेटे बिल्कुल खुश नहीं दिख रहे. क्या है पूरा मसला आइए समझते हैं -
दुआ लीपा ने शाहरुख का गाना गाया, सिंगर के घरवाले क्यों नाराज़ हो गए?
Dua Lipa ने कॉन्सर्ट में Shahrukh Khan के गाने Wo Ladki Jo पर परफॉर्म किया. जिसे Abhijeet Bhattacharya ने गाया था.
दुआ लीपा ने शाहरुख के 'बादशाह' फिल्म के गाने 'वो लड़की जो सबसे अलग है' के वायरल ट्यून पर परफॉर्म किया. इस गाने को ओरिजनली अभिजीत भट्टाचार्या ने गाया है. जिनके बेटे Jay Bhattacharya ने दुआ के इस वायरल क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि वो दुखी है कि किसी ने भी इस गाने के लिए उनके पिता को क्रेडिट नहीं दिया. जय ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा,
''ये दुर्भाग्य की बात है कि हम एक ऐसे देश में रहे हैं जहां के न्यूज़ आउटलेट्स या किसी भी इंस्टाग्राम पेज ने इस गाने को आवाज़ देने वाले सिंगर की बात नहीं की. इस देश में सबकुछ बस एक्टर्स के बारे में ही क्यों होता है? हां, शाहरुख खान इस गाने के स्टार है, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन इस गाने में एक और महान आदमी की आवाज़ है.''
''मुझे यकीन है कि जब दुआ ने ये गाना सुना होगा तो उन्होंने भी इस गाने को गाने वाले शख्स और उसकी आवाज़ की तारीफ की होगी. ये अभिजीत भट्टाचार्या का गाया गाना है जिसे अनु मलिक ने कम्पोज़ किया था. जब भी आप इस गाने को सर्च करेंगे तो उसमें अभिजीत का नाम भी आएगा. मगर इस देश की मीडिया कभी भी एक सिंगर को उसका क्रेडिट नहीं देती. फिर लोग पूछते हैं कि तुम बॉलीवुड में गाना क्यों नहीं गाते.''
जय ने आगे सफाई दी. लिखा,
''ये पोस्ट कहीं से भी शाहरुख खान के बारे में नहीं है. मैं उनका बड़ा फैन हूं. वो इस गाने को एक अलग लेवल पर ले गए. मगर ये सही समय है कि सभी को उनका क्रेडिट मिलना चाहिए.''
इसी पोस्ट में आगे जय ने ये भी बताया कि उनके पिता अभिजीत 35 सालों से रोज़ सुबह रियाज़ करते हैं ताकि वो लाइव अपने फैन्स के लिए परफॉर्म कर सकें. वैसे अभिजीत के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि सिंगर को क्रेडिट मिलना चाहिए. कुछ कह रहे हैं कि जय ने ये बातें तब क्यों नहीं कहीं जब इंस्टा पर Levitating x Wo Ladki Jo रील खूब वायरल हो रही थी.
ख़ैर जय से पहले खुद अभिजीत अपने बयानों को लेकर कई बार खबरों में रहें हैं. उन्होंने 90के दशक में शाहरुख के लिए कई गाने गाए हैं. मगर उनके और शाहरुख के रिश्ते अब ठीक नहीं हैं. पिंकविला से बात करते हुए अभिजीत ने कहा था,
''मेरे और उनके बीच कोई अंतर नहीं हैं. वो सब जानते हैं. हमारा बर्थडे भी बस एक दिन के अंतर पर पड़ता है. मेरा और उनका नेचर भी बिल्कुल सेम है. हम दोनों जानते थे कि हम क्या बनने जा रहे हैं. अगर मैं आज उनके पास जाऊं, बतौर 6-7 साल का सीनियर मैं उन्हें ये कह सकता हूं कि ये ड्रामा खत्म करो. तुम स्टार हो और हमेशा रहोगे. लेकिन अगर मैं फिर से वापिस आ जाऊं तो फिर से मैं छा जाऊँगा. कभी-कभी लगता है कि वो उस तरह के आदमी हैं जो बहुत इतराता है. या हो सकता है उनके पास बिल्कुल समय ही ना हो.''
ख़ैर, अभिजीत भट्टाचार्या और शाहरुख के बीच 'बिल्लू बारबर' फिल्म के बाद से अनबन है. इस फिल्म के लिए अभिजीत ने गाना गाया था. इसके अलावा अभिजीत ने 'यस बॉस', 'चलते-चलते', 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'बादशाह', 'जोश', 'डर' जैसी फिल्मों में गाना गाया है.
वीडियो: दुआ लीपा, शाहरुख खान के गाने पर नाचीं, सुहाना ने वीडियो शेयर कर क्या लिखा?