जाने-माने फिल्ममेकर Vishal Bhardwaj और Abbas Tyrewala सालों पहले एक फिल्म बनाने वाले थे. जिसका नाम था 'बर्फ'. फिल्म इंडिया-पाकिस्तान पर बेस्ड एक लव स्टोरी थी. जिसमें मनोज बाजपेयी और सुष्मिता सेन को होना था. मगर रेकी होने के बाद ये फिल्म बंद कर दी गई. रिसेंटली अब्बास ने इस पिक्चर पर बात की. साथ ही बताया कि वो इस फिल्म का लीड रोल लेकर Ajay Devgn के पास भी गए थे. अजय को फिल्म पसंद भी आ गई थी. मगर उन्होंने इसे करने से मना कर दिया.
पाकिस्तानी मेजर का रोल दिया, अजय देवगन बोले- इससे अच्छी स्क्रिप्ट आज तक नहीं पढ़ी
Abbas Tyrewala और Vishal Bhardwaj साथ मिलक Barf नाम की एक फिल्म बनाने वाले थे. जिसकी स्क्रिप्ट सुन Ajay Devgn गदगद तो हो गए मगर पिक्चर करने से मना कर दिया.

मुंबई में हुए स्क्रीनराइटर असोसिएशन की कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने अब्बास टायरवाला ने दी लल्लनटॉप से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने 'बर्फ' का किस्सा सुनाया. अपने कुछ पुराने कोलैबरेशन्स पर बात करते हुए अब्बास ने कहा,
''वो समय हमारी ज़िंदगी का सबसे मुश्किल समय था. मेरे लिए ये फिल्म बहुत एक्साटिंग प्रोजेक्ट था. बहुत वक्त तक मैंने और विशाल जी ने मिलकर इसे लिखा था. मनोज और सुष्मिता जी उसमें होने थे. मगर मनोज जी से पहले विशाल इस फिल्म को अजय देवगन के पास लेकर गए. जो उसमें मेल किरदार था वो पाकिस्तानी मेजर का रोल था. जो वहां से रहकर कश्मीर की आतंकवादी गतिविधियों को कॉर्डिनेट करता था. अक्सर हमने सुना है कि कश्मीर में इन सारी गतिविधियों में पाकिस्तान की मिलिट्री का डायरेक्ट हाथ होता है. मगर वहां के लोग इससे इंकार करते हैं. तो ये किरदार ऐसा ही कुछ था.''
अब्बास ने बताया,
''अजय देवगन साहब ने जब वो स्क्रिप्ट पढ़ी तो कहा कि इससे खूबसूरत स्क्रिप्ट मैंने ज़माने से नहीं पढ़ी. मगर मैं अभी अपने करियर के जिस जगह पर हूं मेरे लिए ऐसा पाकिस्तानी मेजर का रोल प्ले करना मुश्किल हैं. जो आतंकी गतविधियों को कॉर्डिनेट कर रहा हो. आतंकवादियों से मिला हो.मगर मैं ये फिल्म प्रोड्यूस करना चाहूंगा. तो अजय देवगन इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे.''
अब्बास ने बताया कि जिस वक्त 'बर्फ' शुरू होने वाली थी उसी वक्त अजय की 'राजू चाचा' फिल्म आई. जिसका बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स अच्छा नहीं रहा. पिक्चर बुरी तरह पिटी. अजय को भारी नुकसान हुआ. इसलिए अजय ने इस फिल्म पर काम रोक दिया और ‘बर्फ’ बंद हो गई.
हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि इस फिल्म पर पॉलिटिकली इनकरेक्ट होने का आरोप भी लगा था. बताया गया था कि इसी वजह से पिक्चर पर काम बंद हो गया था. अब्बास ने बताया कि वो बहुत सुंदर फिल्म थी. बहुत इंट्रस्टिंग तरीके से पॉलिटिकल लैंडस्केप को दिखाती थी. बहुत चैलेंजिंग फिल्म थी बनती तो देखना आसान नहीं होता.
वीडियो: 'तान्हाजी' के बाद अजय देवगन की अगली फिल्म में ऋतिक रोशन बड़ा रोल निभाने वाले हैं