The Lallantop

कार्तिक आर्यन स्टारर 'आशिकी 3' का नाम बदला, इस फिल्म की रीमेक होगी

Aashiqui 3 जिस फिल्म की रीमेक है, उस हिसाब से फिल्म में Kartik Aaryan और Triptii Dimri के अलावा एक और हीरोइन की कास्टिंग करनी पड़ेगी.

post-main-image
'कार्तिक आर्यन' की फिल्मोग्रफी पहले ही रीमेक्स और सीक्वल्स से भरी हुई है. अब एक और...

Aashiqui 3 की अनाउंसमेंट हो चुकी है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. ऐसे फिल्म को लेकर कुछ नई अपडेट्स आई हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है. साथ ही ये एक पुरानी हिंदी फिल्म का रीमेक होने वाली है. इसके अलावा फिल्म की कास्टिंग भी चर्चा में बनी हुई है. Kartik Aaryan के साथ इस फिल्म में Tripti Dimri नज़र आएंगी. मगर फिल्म की जो नई कहानी सामने आई है, उसके हिसाब से फिल्म में एक और हीरोइन की कास्टिंग की जाएगी.

टाइम्स नाव की रिपोर्ट के मुताबिक 'आशिकी 3' का नाम बदलकर 'तू आशिकी है' कर दिया गया. इसकी कहानी 1981 में आई रमेश तलवार डायरेक्टेड फिल्म 'बसेरा' से प्रेरित बताई जा रही है. मसला ये है कि 'बसेरा' तीन मिडल एज वाले लोगों की कहानी है. अगर उसे 'आशिकी 3' के लिहाज से थोड़ा ट्वीक किया जाए. थोड़ा यूथ केंद्रित कर दिया जाए, तब भी वो बात पूरी तरह बन नहीं पा रही है. शायद इसीलिए इसे 'बसेरा' से प्रेरित बताया जा रहा है, रीमेक नहीं. मेकर्स फिल्म में आज के समय और फ्रैंचाइज़ की डिमांड के मुताबिक कुछ ज़रूरी बदलाव करेंगे.

'बसेरा' की कहानी दो ऐसे लोगों की है, जिनकी शादियां अलग-अलग लोगों से हुई थीं. मगर किसी ट्रैजेडी की वजह से उन्हें आपस में शादी करनी पड़ती है. कई साल एक-साथ गुज़ारने के बाद उनका अतीत एक बार उनके सामने आकर खड़ा हो जाता है. इस फिल्म में शशि कपूर, रेखा, राखी, राज किरण और पूनम ढिल्लौं जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इस फिल्म को ऑलरेडी तमिल, तमिल और कन्नड़ा में रीमेक किया जा चुका है. अब फाइनली इसे हिंदी में भी रीमेक किया जा रहा है. देखते हैं उसका नतीजा कैसा रहता है.

कार्तिक आर्यन की फिल्मोग्रफी रीमेक्स और सीक्वल्स से भरी हुई है. इसमें सीक्वल्स 'प्यार का पंचनामा', 'गेस्ट इन लंदन', 'पति पत्नी और वो', 'लव आज कल', 'भूल भुलैया' और 'शहज़ादा' जैसी फिल्में शामिल हैं. अब वो एक और रीमेक में काम करने जा रहे हैं. जो कि बहुत अच्छा संकेत नहीं है.

हालांकि कार्तिक आने वाले दिनों में कुछ ओरिजिनल फिल्मों में भी दिखाई देने वाले हैं. इसमें ‘चंदू चैंपियन’, 'कैप्टन इंडिया' और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली अनाम फिल्म शामिल हैं. कार्तिक पिछली बार 'सत्य प्रेम की कथा' में नज़र आए थे. पिक्चर हिट थी. कार्तिक का काम पसंद किया गया. आने वाले दिनों में वो 'चंदू चैंपियन' में दिखेंगे, जो कि 14 जून को सिनेमाघरों में लगने वाली है.