The Lallantop

आमिर के बेटे और श्रीदेवी की बेटी की फिल्म को ये आदमी बनाने वाला है!

ये शख्स आमिर खान के साथ कई सालों तक काम कर चुके हैं.

post-main-image
तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' का रीमेक होगी जुनैद-खुशी कपूर की फिल्म. फोटो - आजतक/इंस्टाग्राम

बीते मार्च में खबर आई थी कि Aamir Khan के बेटे Junaid और Sridevi की बेटी Khushi Kapoor एक तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में काम करने वाले हैं. Love Today साल 2022 की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से थी. महज़ 5 करोड़ रुपए के बजट में बनी और 150 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. उसी फिल्म को हिंदी में बनाया जा रहा है. Peeping Moon की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को अपना डायरेक्टर भी मिल गया है. बताया जा रहा है कि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ‘लव टुडे’ का हिंदी रीमेक बनाने वाले हैं. 

लंबे समय से खबर चल रही थी कि जुनैद और खुशी इस फिल्म में काम करने वाले हैं. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में दोनों ने ये फिल्म साइन की है. ‘लव टुडे’ में लीड रोल निभाए थे प्रदीप रंगनाथन और इवाना ने. प्रदीप ने ही फिल्म डायरेक्ट भी की थी. ये फिल्म मॉडर्न रिलेशनशिप के बारे में बात करती है. कैसे मोबाइल और इंटरनेट जैसी टेक्नोलॉजी की दखल रिश्तों में बढ़ गई है. रीमेक में प्रदीप और इवाना वाले किरदार जुनैद और खुशी निभाने वाले हैं. अभी इन दोनों की कास्टिंग ही फाइनल हुई है. बाकी अहम किरदारों के लिए एक्टर्स को कास्ट किया जा रहा है. 

अद्वैत का प्लान है कि जुलाई में फिल्म फ्लोर पर आ जाए. यानी फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाए. बता दें कि ये जुनैद की पहली फिल्म नहीं होगी. 'लव टुडे' रीमेक जुनैद के करियर का तीसरा प्रोजेक्ट होगा. इससे पहले वो यशराज फिल्म्स की 'महाराजा' में काम कर चुके हैं. ये एक पीरियड ड्रामा है, जो 1862 में घटती है. इस फिल्म में जुनैद के साथ शरवरी वाग और जयदीप अहलावत ने लीड रोल्स किए हैं. पिक्चर बनकर रेडी है. रिलीज़ का इंतज़ार हो रहा है. इसके अलावा जुनैद 'प्रीतम प्यारे' नाम की वेब सीरीज़ भी शूट कर चुके हैं. इसमें आमिर खान भी कैमियो करते दिखाई देंगे. जो कि आमिर का डिजिटल डेब्यू होगा.      

वहीं खुशी कपूर के लिए 'लव टुडे' रीमेक दूसरी फिल्म होग. वो ज़ोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में खुशी के साथ शाहरुख खान की बिटिया सुहाना और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तया नंदा भी अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू कर रहे हैं. ये फिल्म 1960 के इंडिया में घटेगी. इसे सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना है.              
 

वीडियो: आमिर खान अपनी फिल्म 'गजनी' के सीक्वल पर काम करने जा रहे हैं?