पिछले कुछ सालों में साउथ सिनेमा ने देशभर में अपना सिक्का जमाया है. तमिल, तेलुगु, कन्नड़ा और मलयालम सिनेमा की फिल्मों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने साउथ के फिल्ममेकर्स के साथ हाथ मिलाया है. पिछले साल आई Shahrukh Khan के करियर की सबसे बड़ी फिल्म Jawan हो. या Salman Khan की Sikandar. दोनों ही फिल्मों को साउथ के बड़े डायरेक्टर्स ने बनाया है. Atlee की बनाई 'जवान' ने दुनियाभर में 1200 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की. वहीं तमिल के बड़े फिल्ममेकर A.R. Murugadoss, सलमान के साथ 'सिकंदर' बना रहे हैं. अब खबर है कि Aamir Khan भी साउथ के ही एक बड़े डायरेक्टर के साथ कोलैबरेट करने जा रहे हैं.
लोकेश की फिल्म में आमिर खान बनेंगे ऐसे सुपरहीरो, जिसका हाथ लोहे का होगा
Shahrukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan तीनों ही अपनी अगली फिल्म के लिए तमिल और तेलुगु फिल्ममेकर्स के साथ बात कर रहे हैं.
.webp?width=360)
सलमान खान इन दिनों 'सिकंदर' में व्यस्त हैं. मुरुगादास के साथ ये उनकी पहली फिल्म है. जो इससे पहले Ghajini, Thuppakki, Kaththi और Sarkar जैसी फिल्में बना चुके हैं. उन्होंने आमिर खान के साथ भी 'गजनी' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक भी बनाया था. जो बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी. अब वो 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं. जो इस साल ईद पर रिलीज़ होगी.
इस फिल्म के बाद सलमान एटली के साथ A6 पर काम करने वाले थे. मगर बात कुछ बन नहीं पाई. अब पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान बॉलीवुड और साउथ इंडियन डायरेक्टर्स दोनों के साथ मीटिंग्स कर रहे हैं. उनके पास 'किक 2' और धर्मा प्रोडक्शन की भी एक फिल्म है. मगर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है.
दूसरी तरफ, शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म एटली ने बनाई. जिसके बाद शाहरुख साउथ फिल्ममेकर्स के साथ एक बार फिर से कोलैबरेट करना चाह रहे हैं. शाहरुख ने अपने कई पुराने इंटरव्यूज़ में कहा भी है कि वो टिपिकल मार-धाड़ एक्शन फिल्में करना चाहते थे. जिसके लिए वो कई फिल्ममेकर्स से मिल भी रहे हैं.
पिछले दिनों खबर आई कि उनकी मुलाकात 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार से हुई. शाहरुख ने उनके साथ काम करने की इच्छा ज़ाहिर की. मगर किसी प्रोजेक्ट पर डिस्कशन नहीं हुआ. शाहरुख ने सुकुमार से कहा कि अगर कभी वो उन्हें किसी फिल्म का नेरशन सुनाना चाहें तो सुना सकते हैं. हालांकि शाहरुख और सुकुमार दोनों के पास ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स हैं. शाहरुख, 'किंग' और 'पठान 2' पर काम जल्द शुरू करेंगे. उधर सुकुमार की अगली फिल्म रामचरण के साथ होने वाली है. उसके बाद वो ‘पुष्पा 3’ पर जुटेंगे.
अब बात आमिर की. आमिर खान जल्द ही तमिल डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' में एक ज़रूरी कैमियो करेंगे. खबर ये भी है कि रजनीकांत स्टारर इसी फिल्म के सेट पर आमिर और लोकेश ने एक फुल फ्लेज्ड फिल्म के लिए भी बातचीत कर ली है. ये एक सुपरहीरो वाली फिल्म है. जिसमें आमिर खान एक ऐसे सुपरहीरो बनेंगे जिसका हाथ लोहे का होगा.
ये डीसी के कॉमिक्स The Steel Claw से प्रेरित फिल्म होगी. जिसकी कहानी ऐसे शख्स की होगी जो एक एक्सीडेंट में अपना हाथ खो देता है. फिर प्रोस्थेटिक हाथ से वो दुनिया की बुरी ताकतों से लड़ता है. अगर आमिर इस फिल्म के लिए हां कह देते हैं तो लोकेश, 'कैथी 2' को आगे खिसका देंगे. और 'कुली' के बाद आमिर वाली फिल्म पर लगेंगे. मगर आमिर ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज़ के बाद इस पर फैसला लेंगे.
ये वही प्रोजेक्ट है जिसकी चर्चा साल 2022 से चल रही है. उस वक्त खबर थी कि लोकेश सूर्या के साथ ये फिल्म बनाएंगे. जिसका नाम 'मायावी' होगा. सूर्या ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा भी था कि उन्हें डीसी यूनिवर्स बहुत पसंद है. उन्होंने 'मायावी' की स्क्रिप्ट भी लिख ली थी. मगर बात बन नहीं पाई.
ख़ैर, कुल जमा बात ये है कि साउथ के फिल्ममेकर्स पर अब बॉलीवुड सुपरस्टार्स भरोसा कर रहे हैं. देखना होगा आमिर, सलमान और शाहरुख की अगली फिल्म अब किस बड़े साउथ डायरेक्टर के साथ होगी.
वीडियो: लोकेश कनगराज की पैन-इंडिया एक्शन फिल्म से वापसी करेंगे आमिर खान!