Aamir Khan के बेटे Junaid Khan लंबे समय से अपनी एक्टिंग डेब्यू का इंतज़ार कर रहे हैं. वो इसके लिए पिछले चार साल से मेहनत कर रहे हैं. उनकी एक फिल्म काफी समय पहले बनकर तैयार हो चुकी है. मगर रिलीज़ नहीं हो पा रही थी. इस फिल्म का नाम है Maharaj, जो अब फाइनली रिलीज़ होने जा रही है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. ‘महाराज’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसकी कहानी साल 1862 के एक केस पर आधारित है. ‘महाराज’ 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है.
क्या विवादों से बचने के लिए आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म ओटीटी पर आ रही है?
Aamir Khan के बेटे Junaid Khan की डेब्यू फिल्म Maharaj एक ऐसे धर्मगुरु की कहानी है, जो अपनी महिला भक्तों का यौन शोषण करता है. ये फिल्म असल घटना पर आधारित है.

पिंकविला में सोर्स के हवाले से छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि,
‘महाराज’ 14 जून, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. यशराज फिल्म्स और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को ‘महाराज’ के कॉन्टेंट पर पूरा भरोसा है. साथ ही उन्हें ये भी यकीन है कि नेटफ्लिक्स इसे ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाएगा. इसीलिए मेकर्स इस फिल्म को डायरेक्ट ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ कर रहे हैं. ‘महाराज’ के मेकर्स और नेटफ्लिक्स ने इसके लिए एक मार्केटिंग कैंपेन प्लान किया है. जिसकी शुरुआत जल्द होने वाली है.
इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया कि
जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ का ट्रेलर 5 जून के आसपास रिलीज़ होगा. इसके 9 दिन बाद फिल्म रिलीज़ होगी. चूंकी ‘महाराज’ ओटीटी पर रिलीज़ हो रही है, इसलिए नेटफ्लिक्स ने इसके लिए एक स्ट्रैटजी के तहत छोटा प्री-रिलीज़ कैंपेन तैयार किया है. हालांकि बड़ा कैंपेन रिलीज़ के बाद शुरू होगा. जब फिल्म रिलीज़ होगी और इसके कॉन्टेंट को लेकर बात होगी.
बता दें कि ‘महाराज’ की कहानी 1862 के महाराज लाइबल केस पर बेस्ड है. करसनदास मूलजी नाम के एक गुजराती पत्रकार थे. गुजराती साहित्य में उनका नाम आदर से लिया जाता है. उन्होंने सत्यप्रकाश नाम के अखबार में एक धर्मगुरु के बारे में लिखा था. बताया कि वो गुरु अपनी महिला भक्तों का यौन शोषण करते हैं. धर्मगुरु की तरफ से करसनदास के खिलाफ केस किया गया. ‘महाराज’ फिल्म के केंद्र में यही ट्रायल है. फिल्म में जुनैद एक पत्रकार के किरदार में नज़र आएंगे. संभवत: फिल्म के संवेदनशील विषय को देखते हुए ही मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज़ का फैसला लिया है. ताकि किसी किस्म के विवाद से बचा जा सके.
‘महाराज’ को सिद्धार्थ पी मलहोत्रा ने डायेरक्ट किया है. इसके पहले वो यशराज फिल्म्स की ‘हिचकी’ भी डायेरक्ट कर चुके हैं. इसमें रानी मुखर्जी लीड रोल में थीं. ‘महाराज’ में जुनैद के साथ शरवरी वाघ, जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे. ‘महाराज’ के अलावा जुनैद तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लव टुडे’ के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे. इसमें उनके साथ फीमेल लीड होंगी खुशी कपूर. इसे ‘लाल सिंह चड्ढा’ फेम डायेरक्टर अद्वैत चंदन डायेरक्ट करेंगे. साथ ही वे 'प्रीतम प्यारे' नाम की वेब सीरीज़ भी शूट कर चुके हैं. इसमें आमिर खान भी कैमियो करते दिखाई देंगे. जो आमिर का डिजिटल डेब्यू भी है. इसके अलावा वो साई पल्लवी के साथ एक और फिल्म में नज़र आएंगे.
वीडियो: पैसों की कमी की चलते दिल्ली में रोकी गई आमिर की 'सितारें ज़मीन पर' की शूटिंग