The Lallantop

''सलमान की वजह से 'दंगल' बन पाई'' - आमिर खान

Aamir Khan ने बताया कि उनकी फिल्म Dangal के लिए Salman Khan ने उनकी कैसे मदद की.

post-main-image
आमिर ने बताया कैसे उनकी सबसे बड़ी फिल्म सलमान की वजह से बन पाई.

Aamir Khan ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनके फिल्मों के सब्जेक्ट और सेलेक्शन की वजह से जाना जाता है. उनकी फिल्म Dangal ने उन्हें ग्लोबली और बड़ा स्टार बना दिया. हाल ही में आमिर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आमिर ने बताया कि कैसे इस फिल्म को बना पाने में सबसे बड़ा हाथ Salman Khan का था.

वायरल हो रहे वीडियो में आमिर खान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे दिख रहे हैं. जिसमें उन्होंने ‘दंगल’ के समय का किस्सा सुनाया. आमिर ने बताया,

''एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए मुझे सलमान खान को बहुत ज़्यादा शुक्रिया कहना है. सलमान को मेरी फिल्म ‘दंगल’ के टाइटल के लिए शुक्रिया कहना है. पहले ये टाइटल अवलेबल नहीं था. ये आइटल पुनीत इस्सर के पास था. मैं जानता था कि सलमान, पुनीत के बहुत करीबी हैं. इसलिए मैंने सलमान को फोन किया और उनसे मदद मांगी. उनसे पूछा किय क्या वो इस टाइटल को लेने में हमारी मदद कर सकते हैं?''

दरअसल किसी भी फिल्म को बनाने से पहले उनका टाइटल रजिस्टर करना पड़ता है. अगर वो टाइटल पहले से रजिस्टर होता है तो उस फिल्म के नाम को बदलने के लिए कहा जाता है. आमिर की ‘दंगल’ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. आमिर बताते हैं -

''मैंने सलमान से कहा कि क्या वो इस मामले मेरी पुनीत से मीटिंग करवा सकते हैं? एक सपोर्टिंग फ्रेंड की तरह उन्होंने पुनीत से बात की और उनसे कहा कि आमिर को इस टाइटल की ज़रूरत है उनकी फिल्म के लिए. सलमान ने हमारी मीटिंग भी करवाई और पुनीत भी बहुत जेनुइन और दयालु हैं. उन्होंने ये टाइटल हमें दे दिया. मैं सलमान का बहुत शुक्रिया करना चाहता हूं कि उनकी वजह से हमारी फिल्म का टाइटल ‘दंगल’ हो सका.''

ख़ैर, आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ पहली इंडियन फिल्म थी जिसने 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. इंडिया में तो ये फिल्म सुपरहिट हुई ही मगर इसने सबसे ज़्यादा कमाई विदेशों से की. गीता और बबिता फोगाट पर बेस्ड इस फिल्म ने दुनियाभर से करीब 1970 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि हाल ही में बबिता फोगाट ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म के लिए उन्हें जितने पैसे मिलने चाहिए थे उतने नहीं मिले. 
 

वीडियो: दंगल फिल्म के लिए ऑडिशन देने कैसे पहुंची ज़ायरा वसीम?