Aamir Khan के बेटे Junaid Khan की पहली फिल्म Maharaj फाइनली Netflix पर आ चुकी है. 'महाराज लाइबल केस' पर ये फिल्म आधारित है. पिक्चर की रिलीज़ से पहले इसका सिर्फ एक पोस्टर आया था. ना कोई टीज़र, ना कोई ट्रेलर और ना ही कोई गाना. क्यों? क्योंकि मेकर्स को लगा था कि फिल्म से जुड़ी किसी भी चीज़ को लाया जाएगा तो उसपर बवाल होना तय था. ऐसा हुआ भी. बात कोर्ट तक पहुंची. इसकी रिलीज़ को कुछ समय तक टाला भी गया. मगर फाइनली अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ गई.
जुनैद की 'महाराज' को देख कैसा था आमिर का रिएक्शन?
Maharaj की रिलीज़ के बाद से ही ट्विटर की जनता जुनैद खान और नेटफ्लिक्स की तारीफ कर रही है. फिल्म को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फिल्म की रिलीज़ के बाद से ही ट्विटर की जनता जुनैद खान और नेटफ्लिक्स की तारीफ कर रही है. 'महाराज' फिल्म को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों का कहना है कि जुनैद ने अपने करियर को दांव पर लगाकर इतने सेंसटिव टॉपिक पर फिल्म बनाई है. डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और एक्टर जयदीप अहलावत की भी तारीफ हो रही है. रिसेंटली एक इंटरव्यू में जुनैद ने बताया कि आमिर खान को उनकी फिल्म 'महाराज' कैसी लगी थी.
न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में जुनैद ने बताया कि आमिर खान ने कुछ महीने पहले 'महाराज' देखी थी. जुनैद ने कहा,
''उन्हें 'महाराज' फिल्म बहुत अच्छी लगी. आमतौर पर वो हम लोगों को सारे काम करने देते हैं, जिन्हें हम करना चाहते हैं. जब हम उनसे किसी मुद्दे को लेकर सलाह मांगते हैं तभी वो हमें अपनी एडवाइज़ देते हैं.''
जुनैद ने कहा कि 'महाराज' फिल्म करने के बाद वो बहुत संतुष्ट हैं. उनके हिसाब से अंत अच्छा होता है तो सब अच्छा हो जाता है. ख़ैर, जुनैद इस वक्त दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग जून के अंत तक खत्म होगी. जिसका टाइटल फिलहाल तय नहीं है. इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर होंगी. इसके बीच उनकी एक और फिल्म आने वाली है जिसमें उनके साथ साई पल्लवी होंगी.
बात करें 'महाराज' की तो इसे पहले 14 जून को रिलीज़ होना था. लेकिन रिलीज़ से एक रात पहले गुजरात हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगा दी थी. 21 जून की शाम जैसे ही फिल्म ने केस जीता, उसके आधे घंटे बाद रिलीज़ कर दिया गया. फिर धीरे-धीरे फिल्म का ट्रेलर भी आया और इसके क्लिप्स भी नेटफ्लिक्स रिलीज़ करने लगा.
फिल्म में जुनैद ने करसनदास मुलजी का रोल किया है. वो पेशे से एक पत्रकार थे. जयदीप अहलावत ने जदुनाथ महाराज का रोल किया है. जुनैद और जयदीप के अलावा शरवरी वाघ भी फिल्म का हिस्सा हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सरफिरा ट्रेलर में अक्षय कुमार की परफॉरमेंस देख जनता बोली, अक्षय ने सारी ट्रोलिंग दिल पर ले ली