Aamir Khan ने Laal Singh Chaddha के बाद ब्रेक लिया. इस बात को सवा साल बीत चुके हैं. वो जनवरी 2024 से अपने अगले एक्टिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे. उसका नाम होगा Sitare Zameen Par. इसे आमिर खुद प्रोड्यूस करेंगे. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस में 6 अन्य फिल्में प्लान कर ली हैं. इसमें से एक फिल्म में Fatima Sana Shaikh लीड रोल करेंगी. इससे पहले आमिर ने मलयालम फिल्म Jay Jay Hey का हिंदी रीमेक भी फातिमा को ऑफर किया था. मगर वो प्रोजेक्ट बन नहीं पाया.
आमिर खान ये 6 फिल्में बना रहे हैं, अगली फिल्म में फातिमा सना शेख को कास्ट किया
इससे पहले आमिर ने फातिमा को मलयालम फिल्म 'जय जय हे' का हिंदी रीमेक भी ऑफर किया था. अपने प्रोडक्शन में आमिर बना रहे हैं बेटे ज़ुनैद की दो फिल्में.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक आमिर के प्रोडक्शन में पांच फिल्में बन रही थीं. जिन्हें अगले एक साल में तैयार करके रिलीज़ किया जाना था. अब उन्होंने छठी फिल्म लॉक कर ली है. ये अनाम फिल्म एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है. इसमें फातिमा लीड रोल करेंगी. साथ में मजबूत सपोर्टिंग कास्ट भी रहने वाली है. इसे 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' बनाने वाले अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे. अद्वैत फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइन-ट्यून कर रहे हैं. 2024 की पहली तिमाही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
आमिर ने पहले फातिमा सना शेख को मलयालम फिल्म 'जय जय हे' की रीमेक ऑफर की थी. किन्हीं वजहों से वो फिल्म नहीं बन सकी. इसके बाद अद्वैत चंदन एक मज़ेदार स्क्रिप्ट लेकर आए. जो आमिर और फातिमा, दोनों को पसंद आई. अब उसी पर फिल्म बन रही है. फातिमा इन दिनों नित्या मेहरा के डायरेक्शन में बन रही एक वेब सीरीज़ की शूटिंग कर रही हैं. ये उनकी डेब्यू सीरीज़ होगी. इससे फारिग होने के बाद वो अद्वैत चंदन वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.
आमिर के प्रोडक्शन में इसके अलावा जो पांच फिल्में बन रही हैं, उनके बारे में आप नीचे जान सकते हैं-
1) सितारे ज़मीन पर- ये स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' की रीमेक है. इसे 'शुभ मंगल सावधान' फेम आर.एस. प्रसन्ना डायरेक्ट करने वाले हैं. इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूज़ा दिखाई देंगी. जनवरी 2024 से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. 'सितारे ज़मीन पर' को क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ करने की तैयारी है.
2) लापता लेडीज़- किरण राव के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म फिलहाल देश-दुनिया के फिल्म फेस्टिवल्स में घूम रही है. नितांशी गोयल, छाया कदम और रवि किशन स्टारर ये फिल्म 5 जनवरी, 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ हो सकती है.
3) प्रीतम प्यारे- ये एक छोटे शहर में घटने वाली दो भाइयों की कहानी होगी. इसमें संजय मिश्रा और नीरज सूद लीड रोल्स कर रहे हैं. फिल्म में आमिर के बेटे जुनैद भी एक अहम भूमिका में नज़र आएंगे. आमिर खान खुद इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. 'प्रीतम प्यारे' नाम की इस कॉमेडी फिल्म को सुनील पांडे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की रिलीज़ डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है.
4) लाहौर 1947- हाल ही में आमिर ने ये फिल्म अनाउंस की है. इसमें सनी देओल लीड रोल में नज़र आएंगे. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 1947 में पार्टीशन के दौरान घटने वाली एक कहानी दिखाएगी. 'लाहौर 1947' की रिलीज़ डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है.
5) वन डे रीमेक- आमिर खान ने भी कायदे से रीमेक्स के बिज़नेस में हाथ डाल दिया है. पहले उन्होंने खुद 'फॉरेस्ट गंप' के रीमेक में काम किया. अब स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' का रीमेक करने जा रहे हैं. इसके अलावा वो अपने बेटे जुनैद के लिए भी एक रीमेक बनाने जा रहे हैं. ये ऐन हैथवे और जिम स्टर्जेस स्टारर रोमैंटिक फिल्म 'वन डे' (2011) का रीमेक होगा. इसमें जुनैद के साथ साई पल्लवी लीड रोल करेंगी.
वीडियो: सनी देओल की लाहौर 1947 को आमिर खान सिर्फ प्रोड्यूस ही नहीं करेंगे, उसमें ऐक्टिंग भी करेंगे