The Lallantop

आमिर का ब्रेक जल्दी ख़त्म होगा, अगली फिल्म 'गजनी 2'!

आमिर आने वाले सालों के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं. वो अल्लू के साथ मिलकर चार-पांच प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते हैं.

post-main-image
'गजनी' फिल्म मेें आमिर खान.

‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद Aamir Khan कुछ दिनों के ब्रेक पर चल रहे हैं. खबर आई थी कि वो आर. एस. प्रसन्ना के साथ स्पैनिश फिल्म Campeones के हिंदी रीमेक पर काम करेंगे लेकिन फिर ये प्रोजेक्ट भी ठंडे बस्ते में चला गया. लेकिन अब खबर आ रही है कि आमिर जल्द ही अपना ब्रेक ख़त्म करने वाले हैं. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि आमिर, अपनी साल 2008 में आई फिल्म ‘गजनी’ के दूसरे पार्ट पर काम कर सकते हैं.

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों आमिर खान हैदराबाद गए थे. जहां उन्होंने तेलुगु प्रड्यूसर अल्लू अरविंद से मुलाकात की. उनकी ये मुलाकात उनके आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर थी. इन प्रोजेक्ट्स में एक नाम ‘गजनी 2’ का भी बताया जा रहा है. खबर ये भी है कि आमिर आने वाले सालों के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं. वो अल्लू के साथ मिलकर चार-पांच प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते हैं. अल्लू से मिलकर आमिर ने ‘गजनी 2’ का आइडिया भी डिस्कस किया है.

तीन महीने में आमिर खान और अल्लू अरविंद ने दूसरी बार मुलकात की है. जो इस बात का हिंट देता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ कोलैबरेट कर सकते है. फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं आई है लेकिन ‘गजनी 2’ बनती है, तो उस पर निगाहें ज़रूर होंगी. क्योंकि इसके पहले पार्ट को जनता ने खूब पसंद किया था.

'गजनी 2' के अलावा आमिर और किन फिल्मों के लिए अल्लू से मिलने गए हैं, इसकी भी जानकारी अभी क्लियर नहीं है. ‘गजनी’, आमिर खान के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है. ये साल 2005 में आई सूर्या और आसिन की फिल्म ‘गजनी’ का ही ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी. बीते दिनों ये भी खबर आई थी कि आमिर खान यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.

आमिर भी शाहरुख खान वाली लाइन पकड़ना चाहते है. शाहरुख 4 साल के ब्रेक के बाद 'पठान' से वापस लौटे. जो कि एक्शन फिल्म थी. फिल्म सुपरहिट रही. रिपोर्ट्स थी कि आमिर 'धूम 3' से अपने कैरेक्टर समर और साहिर के साथ कुछ करना चाहते हैं. उन्होंने इस बारे में आदित्य चोपड़ा से भी चर्चा की. आमिर ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं, जिसमें उन्हें तगड़ा एक्शन करने का मौका मिले.

आमिर खान की पिछली दो फिल्में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटीं. पिछले 22 सालों में ये पहला मौका है, जब आमिर ने बैक टु बैक दो फ्लॉप फिल्में दी हैं. उससे पहले उनकी फ्लॉप फिल्म थी 'मंगल पांडे- द राइज़िंग', जो 2005 में रिलीज़ हुई थी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के ऑडियो राइट्स RRR और 'बाहुबली 2' से भी ज़्यादा महंगे बिके