सिनेमा से जुड़ी सभी बड़ी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन, द सिनेमा शो:
आमिर खान अपने नए ऐड की वजह से ट्रोल क्यों हो रहे हैं?
लोग ये कहकर ट्रोल कर रहे कि आमिर सिर्फ हिंदू रिवाजों का मज़ाक बनाते हैं.
#1. ‘द बॉयज़ 4’ का फर्स्ट लुक आया
‘द बॉयज़’ के चौथे सीज़न में दो नई सुपरहीरो नज़र आएंगी, सुप्स फायरक्रैकर और सिस्टर सेज. इन दोनों किरदारों के कॉस्ट्यूम में फर्स्ट लुक रिलीज़ किए गए. अमेज़न ने कहा कि कॉस्ट्यूम के अलावा इनके बारे में कोई और डिटेल्स नहीं बताए जाएंगे. बता दें कि ‘द बॉयज़’ के चौथे सीज़न की शूटिंग अभी चल रही है.
#2. ‘छेल्लो शो’ के एक्टर का 15 साल की उम्र में निधन
इंडिया की तरफ से ऑस्कर के लिए गई फिल्म ‘छेल्लो शो’ के एक्टर का निधन हो गया है. 15 साल के राहुल कोली पिछले कुछ समय से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे. 02 अक्टूबर को उनकी हॉस्पिटल में डेथ हो गई.
#3. अक्षय कुमार-जैकलीन की ‘राम सेतु’ का ट्रेलर आया
अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. अक्षय फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट बने हैं. सरकार राम सेतु को गिराना चाहती है. उसी वजह से अक्षय के किरदार को राम सेतु की जांच के लिए भेजा जाता है.
#4. नए ऐड पर ट्रोल हुए आमिर-कियारा
आमिर खान और कियारा आडवाणी का नया ऐड आया है. AU बैंक के लिए. जनता इसे लगातार ट्रोल कर रही है. ऐड में आमिर के किरदार को घर जमाई बनते हुए दिखाया गया है. आगे वो कहते हैं कि जो सदियों से होता आया है वैसा क्यों चलता रहे. बदलाव हमसे है. लोग इस पर कह रहे हैं कि आमिर और कियारा जानबूझकर हिन्दू भावनाओं को आहत कर रहे हैं. हिन्दू रिवाजों का मज़ाक उड़ा रहे हैं. लोगों का कहना था कि वो सिर्फ हिन्दू परंपराओं पर ही सवाल उठाते हैं.
इसी साल अगस्त में आई आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर भी लोगों ने विरोध जताया था.
#5. दिवाली पर आएगा सलमान की फिल्म का टीज़र?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के फैन्स को दिवाली पर गुड न्यूज़ मिल सकती है. उनकी आनेवाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के मेकर्स दिवाली पर फिल्म से जुड़ा पोस्टर या टीज़र रिलीज़ कर सकते हैं. हालांकि इस खबर पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है.
#6. 04 नवंबर को OTT पर आएगी ‘कांतारा’?
ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ जल्द OTT पर आ सकती है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक 04 नवंबर को फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जा सकती है. बता दें कि फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
#7. जल्द शुरू होगी थलपति विजय-लोकेश कनगराज की फिल्म
थलपति विजय अपनी फिल्म ‘वारिसू’ की शूटिंग में बिज़ी है. पिंकविला की एक रिपोर्ट ने बताया कि वो 27 अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे. जिसके बाद वो लोकेश कनगराज की फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं. अभी लोकेश वाली फिल्म को ‘थलपति 67’ के नाम से ही बनाया जा रहा है.
वीडियो: टॉम क्रूज़ स्पेस में जाकर कौन सा स्टंट करेंगे?