Sandeep Reddy Vanga और उनकी फिल्म Animal किसी न किसी वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई है. Ranbir Kapoor के निभाए किरदार पर लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन आए. हाल ही में Kiran Rao ने Kabir Singh पर निशान साधा, तो वांगा ने पलटवार कर दिया. अपने बयान में वांगा ने Aamir Khan को लपेट लिया. बोले, 'जाके आमिर खान से पूछो, फिर मेरे पास आना'. ये बात आमिर फैन्स के गले नहीं उतरी. वो आमिर का पुराना वीडियो खोज लाए. वीडियो में आमिर खान अपनी फिल्मों में महिलाओं को गलत तरीके से दिखाए जाने के लिए माफी मांग रहे हैं.
"मुझे शर्म आती है", वांगा ने आमिर खान पर भद्दा कमेंट किया, उनके फैन्स वीडियो ढूंढ लाए
Kiran Rao ने Sandeep Reddy Vanga की फिल्म को बुरा बताया, तो वांगा ने Aamir Khan को लपेट लिया था. अब खुद फंस गए हैं.

आमिर खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो आज तक के एक इवेंट का है. इसमें आमिर से फिल्मों में महिला किरदारों को किसी वस्तु की तरह दिखाए जाने पर सवाल पूछा गया. इस पर आमिर ने कहा था-
“मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों ने बहुत ग़ैर-ज़िम्मेदारी से काम किया है. खास तौर पर अपनी फिल्म में महिला किरदारों के पोर्ट्रेयल के मामले में. हम औरतों को फिल्मों में कैसे दिखाते हैं या हम लड़कों को कैसे दिखाते हैं. अगर हम कोई गलत काम दिखाते हैं, तो उसका नतीजा अच्छा निकलता दिखाते हैं. लड़का, लड़की को छेड़ रहा है और फिर लड़की को उससे प्यार हो जाता है. ये हम गलत सीख दे रहे हैं. इस में अक्सर हम लड़की को एक ऑब्जेक्ट बना देते हैं. एक चीज़ बना देते हैं. एक गाना भी है- ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’. वो इंसान नहीं है, उसे हम एक आइटम बना देते हैं. जैसे टेबल-चेयर आदि. ये अफसोस की बात है. इसमें मेरा भी हाथ रहा है. मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मैंने ऐसा नहीं किया. 'खंभे जैसे खड़ी है, लड़की है या छड़ी है', हम लड़की को खंभा कह रहे हैं. छड़ी कह रहे हैं. ये सब गलत चीजें हैं. मुझे शर्म आती है अब. मुझे लगता है कि मैंने गलत किया है. ”
आमिर ने कई सालों पहले बिल्कुल वही उदाहरण इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर अब वांगा उन्हें घेरने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में फिल्ममेकर और आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने कहा था कि 'बाहुबली' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्में मिसोजिनी और स्टॉकिंग जैसी कुरीतियों को प्रमोट करती हैं. किरण की ये बात वांगा को चुभ गई. ऐसे में उन्हें किरण का नाम लिए बिना दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू में कहा था-
"आज सुबह मेरे असिस्टेंट डायरेक्टर ने एक आर्टिकल दिखाया. वो एक सुपरस्टार की दूसरी पत्नी के बारे में था. उन्होंने कहा कि 'बाहुबली 2' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्में मिसोजिनी और स्टॉकिंग को बढ़ावा देती हैं. मुझे लगता है कि उन्हें नहीं पता कि स्टॉकिंग और किसी को अप्रोच करने में फर्क होता है. जब लोग बिना संदर्भ के ऐसी चीज़ें पढ़ते हैं, तो उससे सहमत हो जाते हैं. जो कि बिल्कुल गलत है. मैं कहना चाहूंगा उस औरत को कि जाके आमिर खान को पूछो. 'खंभे जैसी खड़ी है, लड़की है फुलझड़ी है', वो क्या था? उसके बाद मेरे पास आना. अगर आपको याद हो, तो 'दिल' फिल्म में ऑलमोस्ट रेप की कोशिश तक लेके जाने के बाद उसको एहसास होता है कि उसने गलत किया. और उसको (लड़की को) प्यार हो जाता है. ये सब क्या है? मुझे समझ नहीं आता कि वो लोग अपने आसपास चेक किए बिना इस तरह के हमले क्यों करते हैं."
यही बात वांगा पर भी लागू होती है. उन्होंने अपने आसपास चेक किए बिना आमिर पर महिलाओं को अपनी फिल्मों में ऑब्जेक्टिफाई करने का आरोप लगा दिया. जबकि आमिर इसके लिए एक से ज़्यादा मौकों पर माफी मांग चुके हैं. अपने शो 'सत्यमेव जयते' में भी आमिर ने इस मुद्दे पर बात करते हुए माफी मांगी थी. आमिर ने कहा था कि उन्होंने अपनी फिल्मों में कई तरह की गलतियां कीं. महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किया. क्योंकि तब इन चीजों के लेकर ज्यादा जागरूकता नहीं थी. मगर अब वो इन चीज़ों का बेहद ख्याल रखते हैं.
ख़ैर, आमिर खान पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नज़र आए थे. इसके बाद से वो फिल्मों से दूर चल रहे थे. अब वो ‘सितारे ज़मीन पर’ नाम की फिल्म से वापसी करने जा रहे हैं. इसी महीने उस फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है. इसे आर.एस प्रसन्ना डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूज़ा नज़र आएंगी. ये फिल्म क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. वहीं वांगा जल्द ही प्रभास को लेकर ‘स्पिरिट’ नाम की फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं.