10 अक्टूबर की तारीख को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे की तरह माना जाता है. वैसे तो मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूकता सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं होनी चाहिए, लेकिन फिर भी इसी बहाने विमर्श सही दिशा में मुड़े तो अच्छा है. खासतौर पर हम भारतीयों के लिए जो सिर्फ बीमारी को उसके शारीरिक लक्षण से ही जानते हैं. मानसिक स्तर पर किसी पर क्या गुज़र रही है, उसे नीची नज़रों से देखते हैं. इस मौके पर आमिर खान और उनकी बेटी आइरा ने अपने प्रिविलेज का सही इस्तेमाल किया. उन्होंने मेंटल हेल्थ डे पर एक वीडियो बनाकर डाला जहां थेरपी की ज़रूरत पर बात की.
आमिर खान के इस मैसेज से जान जाएंगे कि 10 अक्टूबर की तारीख कितनी अहम है
आमिर और उनकी बेटी आइरा ने एक वीडियो जारी किया है. ये बहुत काम का वीडियो है, सबको देखना चाहिए.
वीडियो की शुरुआत में आमिर और आइरा कहते हैं,
मैथ्स सीखने के लिए हम स्कूल या टीचर के पास जाते हैं. या फिर ट्यूशन टीचर के पास. अगर बाल कटाना हो तो हम सैलून या दुकान जाते हैं, वहां पर वो इंसान हमारे बाल काटता है जो उस काम में ट्रेन्ड है. घर में अगर फर्निचर का काम हो, या बाथरूम में प्लंबिंग का काम हो, तो हम उस व्यक्ति के पास जाते हैं जो वो काम जानता हो. या बीमार हैं तो डॉक्टर के पास जाते हैं. ज़िंदगी में ऐसे बहुत सारे काम हैं. जो हम खुद नहीं कर पाते. उसमें हमें किसी और व्यक्ति की मदद लगती है, जो वो काम जानता हो. ऐसे फैसले हम बगैर किसी शर्म के ले लेते हैं.
तबीयत ठीक नहीं है तो डॉक्टर के पास जाएंगे. इसी तरह जब हमें मानसिक या जज़्बाती मदद की ज़रूरत पड़ती है, तब हमें ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहिए जो हमारी मदद कर सकता है. जो ट्रेन्ड है, प्रोफेशनल है.
आमिर आगे कहते हैं कि वो और आइरा पिछले कई सालों से थेरपी का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने अपील की कि अगर आपको लगता है कि आप मानसिक या जज़्बाती तकलीफ से गुज़र रहे हैं, या कोई टेंशन है या स्ट्रेस है तो आप भी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ सकते हैं जो प्रोफेशनल हो. आमिर ने ये कहते हुए अपनी बात खत्म की कि थेरपी लेने में कोई शर्म नहीं है. आमिर और आइरा के मैसेज की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. पहले तो मेंटल हेल्थ को लेकर वो जागरूकता फैला रहे हैं, दूसरा ये कि वो संदेश उन्होंने हिंदी में दिया ताकि ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों तक पहुंचे. हमें बहुत ज़रूरत है मेंटल हेल्थ पर सही बातचीत करने की.
बाकी अगर काम की बात करें तो हाल ही में आमिर खान ने सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ नाम की फिल्म अनाउंस की. आमिर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. राजकुमार संतोषी इसे बनाने वाले हैं. पहले बताया गया कि आमिर फिल्म में एक्टिंग नहीं करने वाले. लेकिन अब ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर फिल्म में कैमियो कर सकते हैं. साल 2024 के शुरुआती महीनों में ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग शुरू होने वाली है.
वीडियो: पार्टी में आमिर खान पहले आए, सलमान खान और शाहरुख खान टाइगर 3 की शूटिंग निपटा साथ ही पहुंचे