Dangal. वो फिल्म जिसने क्रिटिकल और कॉमर्शियल, दोनों ही मोर्चों पर धुआंधार प्रदर्शन किया. Aamir Khan की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक और भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म. मगर क्या आप जानते हैं कि आमिर ने इस फिल्म को करने से इन्कार कर दिया था? हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब ये फिल्म उन्हें ऑफर हुई, तो उन्हें लगा कि Shahrukh Khan और Salman Khan ने जान बूझकर इस फिल्म का ऑफ़र उनके पास भिजवाया है. क्योंकि वो आमिर को इंडस्ट्री से बाहर करवाना चाहते हैं. क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं.
जब आमिर को 'दंगल' ऑफर हुई, और उन्हें लगा कि ये शाहरुख-सलमान की कोई चाल है
Dangal की स्क्रिप्ट पढ़कर Aamir Khan ने डायरेक्टर को 10 साल बाद की डेट दे डाली थी. डायरेक्टर Nitesh Tiwari इसके लिए मान भी गए थे.

‘दंगल’ वेटरन रेसलर महावीर सिंह फोगाट और उनकी रेसलर बेटियों गीता-बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित है. इसमें आमिर ने महावीर का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें काफी वज़न बढ़ाना और घटाना था. ये उस किरदार की डिमांड थी. इस फिल्म से ठीक पहले आमिर ने 'धूम 3' की थी, जिसमें उन्हें बिल्कुल फिट और यंग दिखना था. इसके तुरंत बाद अधेड़ उम्र के व्यक्ति का किरदार करने को लेकर उनके मन में संशय था. हाल ही में जस्ट टू फिल्मी को दिए इंटरव्यू में आमिर ने ये पूरा वाकया सुनाया. उन्होंने कहा,
“नितेश तिवारी मेरे पास 'दंगल' की स्क्रिप्ट लेकर आए. कहानी ज़ोरदार थी. मैंने कहा, मैं ये फिल्म करना चाहता हूं. मगर अभी नहीं कर सकता. मैंने हाल ही में 'धूम 3' की है. और फिलहाल मैं काफी फिट हूं. मेरा बॉडी फैट 9.67 परसेंट है. अब आप चाहते हो कि मैं 55 साल के एक अनफिट अधेड़ आदमी का रोल करूं, जो दो बेटियों का बाप है. मुझे हंसी आ रही थी ये सोचकर. मज़ाक-मज़ाक में मैंने कहा- कहीं इसमें शाहरुख-सलमान की कोई चाल तो नहीं. हो सकता है उन्होंने ही तुम्हें मेरे पास भेजा हो. 55 बरस के अधेड़ का रोल मुझसे करवा के शायद वो मुझे फिल्मों से बाहर करवाना चाहते हों.”
इस इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि स्क्रिप्ट पढ़कर उन्होंने नितेश तिवारी को 10-15 साल बाद आने को कहा. मज़े की बात तो ये है कि नितेश इस पर भी राज़ी हो गए. वो इस किरदार में आमिर को ही लेना चाहते थे. भले ही फिल्म एक दशक बाद बने. इस इंटरव्यू में आमिर के फिल्म सिलेक्शन पर भी सवाल हुए. वो फिल्में कैसे चुनते हैं, इसके जवाब में आमिर ने कहा,
"मेनस्ट्रीम सिनेमा में कई लोग ये देखते हैं कि लोगों को क्या पसंद आ रहा है. वो वही करते हैं. ये स्वाभाविक भी है. आप इतनी मेहनत करें. वक्त दें. पैसा लगाएं, और फिर ऑडियंस को पिक्चर पसंद ही न आए. क्या फायदा? इस तरह सोचना भी वाजिब है. मगर मैं ऐसे नहीं सोचता. क्रिएटिव इंसान के तौर पर मेरी सोच अलग है. अगर मुझे कहानी भा गई, तो फिर मैं बाकी समीकरण नहीं देखता. मैं उसमें दिल-ओ-जान लगा देता हूं. मेरा मानना है कि पब्लिक कहानी पर वैसे ही रिएक्ट करेगी, जैसे आप उसे निभाएंगे."
रही बात 'दंगल' की, तो आमिर का फैसला सही रहा या ग़लत, ये तो उसकी कमाई ने बयां कर ही दिया. 2016 में रिलीज़ हुई ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही. दुनियाभर से इस फिल्म ने 2000 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो ‘दंगल’ की रिलीज़ के 9 साल बाद भी वैसे का वैसा ही है. आज तक कोई भी भारतीय फिल्म 2000 करोड़ रुपए नहीं कमा सकी है. ‘बाहुबली 2’ और ‘पुष्पा 2’ ही वो फिल्में हैं, जो 1800 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ इसके आसपास फटक पाईं.
ख़ैर, ‘दंगल’ के लिए आमिर ने पहले 30 किलो वज़न बढ़ाया. फिर फिल्म के फ्लैशबैक वाले हिस्सों को शूट करने के लिए 30 किलो घटाया. वो भी महज़ 20 हफ्तों में. जल्द ही आमिर खान अपनी नई फिल्म लेकर आएंगे. टाइटल है 'सितारे ज़मीन पर'. ये डाउन सिंड्रोम से जूझ रहे बच्चों की कहानी है. जो कि स्पैनिश फिल्म 'कैम्पियोनेस' की रीमेक है. इसे आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म के टीज़र को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है, जिसे जल्द रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: आमिर खान से महाभारत में रोल करने की बात पर क्या जवाब दिया?
