The Lallantop

रिलीज़ से एक दिन पहले सेंसर बोर्ड ने सनी देओल की 'जाट' के 22 सीन कटवा दिए!

सेंसर बोर्ड ने Sunny Deol स्टारर Jaat से गालियां और हिंसा वाले सीन्स हटवाए ही, फिल्म में एक जगह 'भारत' बोला गया, उसे भी हटवा दिया.

post-main-image
10 अप्रैल को 'जाट' के साथ 2018 में सनी की ही फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होगी.

Sunny Deol की Jaat 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज़ होनी है. रिलीज़ से ऐन पहले Censor Board ने फिल्म पर कैंची चला दी. बोर्ड ने फिल्म के 22 सीन में बदलाव करवाए हैं. कहीं अपशब्द हटवाए हैं, तो कहीं नए शब्द, नए विजुअल्स डलवाए हैं. हैरान करने वाला बदलाव है भारत शब्द का हटवाना. ऐसा क्यों हुआ? क्या हैं ये सारे बदलाव और ये सब रिलीज़ से एक दिन पहले क्यों हुआ? आइए आपको बताते हैं.

दरअसल सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की ‘जाट’ को रिलीज़ से दो दिन पहले ही पास किया. बोर्ड ने मेकर्स को 22 छोटे-बड़े बदलावों का चिट्ठा पकड़ा दिया. इसलिए मेकर्स को ये बदलाव ऐन वक्त पर करवाने पड़े. सेंसर बोर्ड ने किन सीन्स में क्या बदलाव करवाए, वो हम क्रमवार तरीके से आपको नीचे बता रहे हैं,

* एक सीन में अपशब्द की जगह सेंसर बोर्ड ने ‘मादरजात’ शब्द डलवाया. कुछ और गालियों की जगह ‘निकम्मा’ और ‘बेशर्मों’ शब्द शामिल कराया. 
* एक डायलॉग जो बोर्ड को अनुचित लगा उसकी जगह ‘खाता नहीं, पीता नहीं’ वाक्य डालने को कहा. 
* एक डायलॉग में ‘भारत’ की जगह ‘हमारा’ शब्द इस्तेमाल करने को कहा. और ‘सेंट्रल’ को बदलकर ‘लोकल’ कर दिया. 

ये तो हुई अपशब्दों की बात. अब बताते हैं उन विजुअल्स के बारे में जो सेंसर बोर्ड ने बदलवाए. 

* एक सीन में 'मेरा जूता बोलेगा सॉरी' डलवाया गया. 
* फिल्म में महिला पुलिसकर्मी के अपमान का एक सीन है. उसे 40 परसेंट कटवाया गया. 
* महिला उत्पीड़न के एक दूसरे सीन को भी 40 परसेंट छोटा करवाया गया. 
*  एक सीन में किसी की बॉडी काटते हुए दिखाया गया था. सेंसर ने इसे 30 परसेंट तक कम करा दिया. 
* ‘जाट’ में कहीं कहीं ई-सिगरेट दिखाई गई थी. उसके सारे विजुअल्स सेंसर से हटवा दिए.

सीबीएफसी ने फिल्म के 10 सीन सीजीआई (कम्प्यूटर जनरेटेड इमेजरी) से बदलने को कहा. ये सीन्स हैं-   

* गला काटने वाले दो सीन 
* बर्फ की सिल्ली पर लहूलुहान सिर दिखाने वाला सीन 
* चर्च में जीसस क्राइस्ट का स्टैच्यू 
* एक बच्चे के साथ बुरे बर्ताव वाला सीन 
* अंगूठा काटने वाला सीन 
* सिर काटने वाला सीन
* भीड़ के पैरों में नोट दिखाने वाला सीन 
* एक फाइट सीक्वेंस में एक्टर के माथे पर चार सिंह वाला राष्ट्रीय प्रतीक दिखाने वाला सीन

कुल मिलाकर ‘जाट’ के मेकर्स को फिल्म के 22 सीन्स में बदलाव करने पड़े. इस वजह से 2 मिनट 6 सेकेंड के विजुअल फिल्म से हट गए. इन्हें रिप्लेस करवाया गया 1 मिनट 37 सेकेंड के नए विजुअल्स से. जैसे ही मेकर्स ने ये बदलाव किए, सेंसर बोर्ड ने ‘जाट’ को U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया. जिससे इस फिल्म की कुल लंबाई हो गई है 153.51 मिनट. यानी 2 घंटे 33 मिनट 31 सेकंड.

डायेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की ‘जाट’ भारत में तकरीबन 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी. सनी और मलिनेनी की एक साथ ये पहली फिल्म है. इस फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह और राम्या कृष्णन जैसे एक्टर्स ने भी काम किया. कमाल की बात ये है कि इसी दिन सनी देओल की साल 2018 में आई 'भैयाजी सुपरहिट' सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होने जा रही है. 

वीडियो: "जनता की इतनी उम्मीदों से डर..." सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' और 'लाहौर 1947' पर बात की