फिल्म का म्यूजिक भी आ चुका है. एल्बम को इसके गाने 'बीत जानियाण' के साथ दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में लॉन्च किया गया है. ये गाना फिल्म में तब आता है जब दिलीप सिंह
अपनी पत्नी से आखिरी बार अलविदा ले रहे होते हैं.
'द ब्लैक प्रिंस' एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है जो अपने सब्जेक्ट और ट्रीटमेंट के नाते पारंपरिक कमर्शियल फिल्म नहीं है. पहली फिल्म होने के बावजूद इसमें सतिंदर का अभिनय काफी मैच्योर लग रहा है. फिल्म में गाने भी उन्होंने ही गाए हैं जो उन्हें सुनने वालों के लिए ट्रीट है. उनके म्यूजिक से जो लोग परिचित नहीं भी हैं उन्हें भी ये गीत सुहावने लगेंगे.
पंजाब में पिछले कुछ वक्त से बहुत लाऊड और लापरवाह म्यूजिक का परिदृश्य बन गया था जहां यो यो रैपर्स और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स शराब, ब्रैंड्स और आपत्तिजनक लिरिक्स वाले गाने बनाते जा रहे थे और यंग लड़के-लड़कियां उन पर झूमते जा रहे थे. लेकिन इसी बीच 2010 में चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे एक नौजवान का पहला म्यूजिक एल्बम आया. नाम था - 'सरताज.' इसके गाने शांत, सुरीले और अर्थपूर्ण थे. लोगों ने उनको हाथों-हाथ स्वीकार किया. एल्बम का एक गाना "पाणी पंजा दरियावां वाला नेरी हो गया" पंजाब और बाहर भी लोगों की ज़बान पर चढ़ गया था.

सतिंदर सरताज.
म्यूजिक में एम. फिल औऱ सूफी पोएट्री में पीएचडी करने वाले सतिंदर ने छह साल पंजाब यूनिवर्सिटी के म्यूजिक डिपार्टमेंट में पढ़ाया. इसके साथ वे लगातार गाने लिखते और गाते रहे. अगर पंजाबी म्यूजिक सीन में आपने सिर्फ यो यो हनी सिंह के माफिया मुंडीर, दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल और बादशाह सरीखे लोगों को ही सुना है तो फिर इन सबसे जुदा सतिंदर सरताज को मिस किया है.
चाहे पंजाबी भाषा न भी आती हो आपको एक बार उनके ये गाने सुनने चाहिए.
#1. हम्ज़ा
#2. चीरए वाला
#3. आखिरी अपील साड्डी
#4. वे चन्ना तेरी, चांनणी दा
#5. अम्मी
#6. बहुता सोच्ची ना
#7. सजन राजी हो जवे
#8. पुत्त साड्डे
#9. मौला जी
#10. फिलहाल हवावां
#11. हज़ारे वाला मुंडा
#12. आओ चराग बणिए
#13. जलसा
#14. पाणी पंजा दरियाणां वाला
#15. मन कुंतो मौला
#16. जुगनू ते जुगनी
Also READ:
भारतीय सेना की अनूठी कहानियों पर एक-दो नहीं, 8 फिल्में बन रही हैं!
राज कुमार के 42 डायलॉगः जिन्हें सुनकर विरोधी बेइज्ज़ती से मर जाते थे!
नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तकः इन 7 प्रधान मंत्रियों को आपने फिल्मों में नोटिस किया?
वो एक्टर, जिनकी फिल्मों की टिकट लेते 4-5 लोग तो भीड़ में दबकर मर जाते हैं
6 विवादित फिल्में जिनमें धाकड़ औरतें देख घबरा गया सेंसर बोर्ड
आपने किसे देखा था भीगी साड़ी में ज़ीनत अमान को या भगवान शिव को?
अजय देवगन की फिल्मों के 36 गाने जो ट्रक और टैंपो वाले बरसों से सुन रहे हैं
कुरोसावा की कही 16 बातें: फिल्में देखना और लिखना सीखने वालों के लिए विशेष
लैजेंडरी एक्टर ओम प्रकाश का इंटरव्यू: ऐसी कहानी सुपरस्टार लोगों की भी नहीं होती!
जिसे हमने एडल्ट कचरा समझा वो फिल्म कल्ट क्लासिक थी