देश ने आज़ादी का 75वां साल धूमधाम से सेलिब्रेट किया. हर घर शान से तिरंगा लहराया. बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके मन में देशप्रेम और होठों पर जय हिंद रहा. देश कमोबेश हर साल इसी तरीके से आज़ादी का उत्सव मनाता है. बॉलीवुड भी अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्मों के ज़रिए लगातार आज़ादी को सेलिब्रेट करता रहा है. इन फ़िल्मों के डायलॉग्स हममें जोश भरते रहे हैं. आज पढ़िए ऐसे ही 16 तड़कते-भड़कते देशभक्ति डायलॉग्स, जिन्हें सुनकर दर्शकों ने कभी तालियां बजाईं, तो कभी भावुक होकर आंखें नम की.
१. सनी देओल की भारी आवाज़. तिस पर से उनकी ललकार. डेडली कॉम्बिनेशन.मां तुझे सलाम2. वतन पर मिटने वाले इतिहास के पन्नों में अमिट हो जाते हैं. अब्दुल हमीद को कौन भूल सका है.तहलका 3. अक्षय कह रहे होंगे, ‘डोंट एंग्री मी…देश से बड़ा कोई धर्म नहीं’ बेबी4. कंट्रोल उदय, कंट्रोल…मान लिया सबका खून लाल है. एकता ही असली आज़ादी है.क्रांतिवीर5. अपने मुल्क से प्यार और दूसरे मुल्क से नफ़रत नहीं. हिंदुस्तान मुल्क ज़िंदाबाद.गदर: एक प्रेम कथा6. हाउज़ द जोश…हाई सर. विकी का कहना है, ‘फर्ज़ी देशभक्त नहीं, फ़र्ज़ निभाने वाले देशभक्त बनो.’उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक7. हम किसी भी राज्य से हों, पर सबसे पहले भारतीय हैं.चक दे! इंडिया8. जवानी काम करने के साथ, अपने-अपने तरीक़े से देश पर कुर्बान करने के लिए है.रंग दे बसंती9. शौर्य बाहरी दिखावा नहीं, हमारे मन में होता है. इसलिए मन आज़ाद और मजबूत करो.शौर्य10. किसी धर्म, किसी जाति, किसी रिश्ते से भी आगे; वतन सबसे आगे है.राज़ी11. इंडियन आर्मी कभी पहले हमला नहीं करती. दुश्मनी के भी अपने उसूल होते हैं. लक्ष्य12. देश पर मरने वाला अमर हो जाता है.पूरब और पश्चिम13. चर्चिल ने कहा था, अंग्रेजों के जाने के बाद भारत बिखर जाएगा. भारत 75 साल से खड़ा है. पुकार14. समस्या नहीं, उसका समाधान बनो. आगे बढ़ो देश बदलो.रंग दे बसंती15. हर देश का अपना स्वाभिमान होता है. उस स्वाभिमान को अटूट रखने के लिए वो लड़ पड़ता है.कांटे16. ये घर है सलीम का. ये घर है इस वतन में रहने वाले हर नागरिक का.सरफ़रोश