The Lallantop
Logo

कला, मोनिका, ओ माय डार्लिंग, लाल सिंह चड्ढा के गानों समेत 13 बेस्ट बॉलीवुड गाने

जब आत्मा नाचती है तो सारे दुःख भुला देती है. कल्पना कीजिए, आप आराम से बैठे हैं और आपका मन नाच रहा है.

अच्छा संगीत कैसा हो सकता है? किस संगीत को दूसरे से बेहतर कहा जाए. सबकी अपनी पसंद है. सबके अच्छे होने के अलग पैमाने हैं. मेरे लिए म्यूजिक वही अच्छा है जो शांत करे, तन और मन दोनों को. जिसके लिए समय निकालने का मन हो. जिसे बैठकर आराम से सुना जा सके. संगीत सुनते समय शरीर के साथ मन भी नाचे. आत्मा नृत्य करे. जब आत्मा नाचती है तो सारे दुःख भुला देती है. कल्पना कीजिए, आप आराम से बैठे हैं और आपका मन नाच रहा है. किसी टेक्नोलॉजी में नहीं, सिर्फ़ गानों में ये ताक़त होती है. आज हम ऐसे ही गानों की बात करने वाले हैं, जिन्होंने हमारे मन को 2022 में नाचने पर मजबूर कर दिया. देखिए वीडियो.