The Lallantop

लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की 12 तस्वीरें

मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया.

post-main-image
अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाता लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर. दूसरी तस्वीर दाह संस्कार की.
6 फरवरी को लता मंगेशकर का निधन हो गया. वो कोविड-19 पॉज़िटिव पाए जाने के बाद पिछले 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. आज सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर मल्टी-ऑर्गन फेलियर के वजह से उनका इंतकाल हो गया. इस बात की पुष्टि ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी ने की. सबसे पहले लता मंगेशकर की बॉडी को उनके पेडर रोड स्थित घर 'प्रभु कुंज' लाया गया. वहां तमाम लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क ले जाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. देश के अलग-अलग तबके के लोगों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की. हम नीचे आपको लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा और दाह संस्कार की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं- 1) प्रभु कुंज से शिवाजी पार्क तक लता मंगेशकर की आखिरी यात्रा. इस यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए- Lata 4 2) शिवाजी पार्क पहुंचने के बाद उनके शरीर को गाड़ी से नीचे उतारते जवान-  3) अंतिम दर्शन के लिए शिवाजी पार्क में रखा जाता लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर-  4) शिवाजी पार्क में अंतिम दर्शन के लिए ले जाया जाता लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर-  5) शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-  6) लता मंगेशकर की बहन और सिंगर आशा भोसले और श्रद्धा कपूर के साथ पीएम मोदी-   7) शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करते रणबीर कपूर और आमिर खान-  8) शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर के लिए शाहरुख खान भी पहुंचे थे.   9)  शाहरुख यहां अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पहुंचे थे. दोनों ने लता जी के लिए प्रार्थना भी की-  10) सचिन तेंडुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ लता जी को श्रद्धांजलि देने शिवाजी पार्क पहुंचे थे-  11) शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया-  12) लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की तस्वीर-
वीडियो देखें: लता मंगेशकर के निधन पर फिल्म स्टार्स की कही ये बातें भावुक कर देंगी