The Lallantop

2023 में इन 10 बड़े स्टार्स की फ़िल्में, खत्म करेंगी बॉलीवुड का सक्सेस सूखा

शाहरुख, सलमान, अजय, अक्षय, रणबीर, कार्तिक की कौन-कौन सी फ़िल्में आएंगी 2023 में, जान लीजिए.

post-main-image
जलवा काटने आ रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स

2022 के खूब सारे सिनेमाई इयर एंडर हमने किए. आपको अच्छी फिल्में, अच्छे गाने और अच्छे कलाकार बताए. उसी तरह अब हम कर रहे हैं 2023 के इयर ओपनर. 2022 बड़े स्टार्स के लिहाज से थोड़ा सूखा साल रहा. और हां, यहां मैं बॉलीवुड की बात कर रहा हूं. आप कहेंगे अजय,अक्षय से लेकर रणबीर सिंह तक की फ़िल्में आईं. बेशक़, आमिर और रणबीर कपूर की भी फ़िल्म आई. पर सलमान और शाहरुख की तो नहीं आई. इसमें शायद ही किसी को कोई शंका हो, हिंदी बेल्ट में उनसे बड़ी मास अपील हाल-फ़िलहाल में किसी भी स्टार की है. इतना समां बांधने के बाद आप समझ गए होंगे हम बताने क्या वाले हैं? इस बरस आने वाली बड़े बॉलीवुड स्टार्स की बड़ी फ़िल्में. शुरू करते हैं.

1) सलमान खान (किसी का भाई किसी की जान, टाइगर 3)

हमारी लिस्ट में पहला नाम है, सलमान खान का. उनकी 2022 में कोई फ़िल्म नहीं आई. हालांकि 'गॉडफादर' और 'वेड' में हमने उन्हें स्क्रीन पर देखा. पर ये तो किसी और की फ़िल्में थीं. 2023 में सल्लू को हम दो बड़ी फिल्मों में देखने वाले हैं. पहली है: 'किसी का भाई किसी की जान'. इसके कई नाम बदले गए. पर फ़िलहाल यही नाम फाइनल हुआ है. इसमें उनके साथ तेलुगु सिनेमा के दिग्गज दुग्गुबती वेंकटेश भी दिखेंगे. सलमान के अपोजिट पूजा हेगड़े होंगी. राम चरण तेजा का भी कैमियो होने की खबर है. 'तेरे नाम' वाली भूमिका चावला भी मिलेंगी. फ़िल्म रिलीज़ होगी ईद के समय. संभावित तारीख है 21 अप्रैल. दूसरी फ़िल्म है टाइगर फ्रेंचाइज की तीसरी किश्त 'टाइगर-3'. इसे मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें कटरीना और इमरान हाशमी अहम भूमिकाओं में हैं. साथ ही फ़िल्म में 'पठान' का क्रॉसओवर भी होगा. यानी शाहरुख का कैमियो देखने को मिलेगा, जो अभी शूट होना बाक़ी है. ये फ़िल्म दीवाली के समय रिलीज़ होगी. टेन्टेटिव डेट है 10 नवंबर.

2) शाहरुख खान (पठान, जवान, डंकी)

शाहरुख खान की आखिरी फ़िल्म 2018 में आई थी, 'जीरो'. उन्होंने पिछले चार सालों की कसर इसी बरस पूरी करने की ठानी है. वो इस साल एक नहीं दो नहीं, बल्कि तीन फ़िल्में लेकर आ रहे हैं; 'पठान', 'जवान' और डंकी. 'पठान' में उनके साथ दीपिका और जॉन हैं. ये 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. 'जवान' में शाहरुख के साथ नयनतारा लीड में हैं. विजय सेतुपति फ़िल्म में मेन विलेन हैं. दीपिका का कैमियो भी है. फ़िल्म के रिलीज़ होने की संभावित तारीख है 2 जून. तीसरी है राजू हिरानी की फ़िल्म 'डंकी'. इससे शाहरुख के साथ-साथ हमको भी उम्मीदें हैं. शायद हिरानी और शाहरुख की जोड़ी कुछ कमाल कर जाए. इसमें तापसी, विकी कौशल और राजू के फेवरेट बोमन ईरानी भी हैं. इसके क्रिसमस के आसपास 22 दिसंबर को रिलीज़ होने की संभावना है.

3) अक्षय कुमार (कैप्सूल गिल, OMG 2, सेल्फ़ी, उड़ान)

अक्षय कुमार की 2022 में  पांच फ़िल्में आईं. पर लगभग सभी पिट गई. इस बरस भी उनकी 'कैप्सूल गिल', OMG 2, 'सेल्फ़ी' और 'उड़ान' आ रही हैं. 'कैप्सूल गिल' बायोपिक है. ये माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह की सच्ची कहानी पर आधारित है. उन्होंने कोलमाइन की बाढ़ में फंसे 65 लोगों की जान बचाई थी. इसी बरस 'ओ माई गॉड' का सीक्वल भी आना है. इसमें अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी होंगी. इसका मई में रिलीज़ होना तय हुआ है. 'सेल्फ़ी' पृथ्वीराज सुकुमारन की फ़िल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक है. 'उड़ान' भी सूर्या की 'सूरराई पोट्रू' का रीमेक है. इसमें अक्षय के साथ राधिका मदान लीड रोल में हैं.

4) अजय देवगन (मैदान, भोला)

यदि बड़े बॉलीवुड स्टार्स की बात करेंगे, तो 2022 अजय देवगन का साल रहा. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और RRR में छोटे और महत्वपूर्ण रोल किए. फिर साल खत्म होते-होते 'दृश्यम-2' के साथ फोड़ दिया. इस बरस उनकी दो बड़ी फिल्में लाइनअप हैं. पहली है 'मैदान'. ये एक बायोग्राफ़िकल स्पोर्ट्स ड्रामा है. ये भारतीय फुटबॉल के गोल्डन एरा पर आधारित है. इसे अमित शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसकी रिलीज़ डेट 12 मई बताई जा रही है. दूसरी फ़िल्म है, 'भोला'. इसकी खास बात है कि इसे खुद अजय देवगन डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें उनके साथ तबू और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. इसके रिलीज़ की टेन्टेटिव डेट 30 मार्च है.

5) प्रभास (आदिपुरुष)

'बाहुबली 2' के बाद से प्रभास को अदद हिट की तलाश है. उसके बाद आई उनकी 'राधेश्याम' और 'साहो' दोनों पिट चुकी हैं. इस बरस उनकी प्रॉपर हिंदी फ़िल्म 'आदिपुरुष' आने वाली है. इसका बजट 500 करोड़ के ऊपर बताया जा रहा था. पर इसका टीजर रिलीज़ होते ही ये बजट 600 करोड़ हो गया. दरअसल जब टीजर रिलीज़ हुआ, इसकी बहुत आलोचना हुई. VFX से लेकर कपड़ों तक पर इसे ट्रॉल किया गया. फिर मेकर्स की तरफ़ से सफाई आई कि वो सबकुछ सही करेंगे और ये सही करने में 100 करोड़ रुपए और लगेंगे. 'आदिपुरुष' को डायरेक्ट कर रहे हैं 'तान्हाजी' बनाने वाले ओम राउत. प्रभास के साथ इसमें कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. पहले इसे 12 जनवरी को रिलीज़ किया जाना था, पर अब इसे 16 जून को रिलीज़ किया जाएगा.

6) रणबीर कपूर (एनिमल, तू झूठी मैं मक्कार)

रणबीर कपूर की पिछले साल दो फ़िल्में आईं, 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा'. 'शमशेरा' तो बुरी पिटी, पर 'ब्रह्मास्त्र' ने इज्जत बचा ली. इस बरस भी उनकी दो फ़िल्में आने वाली हैं, 'एनिमल' और 'तू झूठी मैं मक्कार'. 31 दिसम्बर, 2022 को ‘एनिमल’ का पोस्टर आया और सोशल मीडिया पर जबर वायरल हुआ. ‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं. वो इससे पहले ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में भी बना चुके  हैं. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.  फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होगी. 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. इसे 'प्यार का पंचनामा' फ़ेम लव रंजन बना रहे हैं.

7) रणवीर सिंह (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

रणवीर सिंह की इस बरस दो फ़िल्में आईं, 'जयेशभाई जोरदार' और 'सर्कस'. दोनों ही रणवीर की साख के साथ न्याय नहीं कर सकीं. खासकर कमाई के मामले में. इस बरस उनकी एक फिल्म लाइनअप है, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'. फिल्म का नाम तो बहुत अतरंगी हैं, फिल्म का नहीं पता कैसी होगी. खास बात है इस फ़िल्म की कास्ट. इसमें धर्मेन्द्र और जया बच्चन बहुत दिनों के बाद साथ आ रहे हैं. फ़िल्म में शबाना आज़मी भी हैं. बाक़ी रणवीर और आलिया तो हैं ही. फ़िल्म को करन जोहर डायरेक्टर कर रहे हैं. इसकी रिलीज़ डेट 28 अप्रैल रखी गई है.

8) विकी कौशल (सैम बहादुर)

विकी कौशल की पिछले साल आई फ़िल्म 'गोविंदा नाम मेरा' बुरी तरह फ्लॉप रही. इस बरस उन्हें उम्मीद है 'सैम बहादुर' से. ये इंडियन आर्मी के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी बताएगी. इसे 'राज़ी' बनाने वाली डायरेक्टर मेघना गुलज़ार बना रही हैं. इसमें विकी के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी हैं. सान्या सैम की पत्नी सीलू मानेकशॉ का रोल निभाएंगी. फातिमा इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आएंगी. इसे 1 दिसंबर को रिलीज़ किया जाना है.

9) आयुष्मान खुराना (ड्रीम गर्ल 2)

आयुष्मान खुराना की 2022 में तीन फ़िल्में आईं 'अनेक', 'डॉक्टर जी' और 'ऐन एक्शन हीरो'. 'डॉक्टर जी' को बढ़िया रिस्पॉन्स भी मिला. पर आयुष्मान बॉक्स ऑफिस पर पुराना जलवा नहीं क़ायम कर सके. इस बरस उनकी 'ड्रीम गर्ल-2' आ रही है. संभव है वो इससे वही 'आर्टिकल 15' वाला जादू बिखेर सकें. इसे राज शांडिल्य डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें उनके साथ अन्नू कपूर और अनन्या पांडे हैं. इसकी रिलीज़ डेट जून महीने की 23 तारीख बताई जा रही है.

10) कार्तिक आर्यन (सत्यप्रेम की कथा, शहज़ादा)

कार्तिक आर्यन पिछले बरस के बॉलीवुड सूरमा हैं. जब सबकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. उस समय उनकी 'भूल-भुलैया 2' ने खूब पैसे पीटे. इसीलिए इस बरस भी उनसे सभी को उम्मीदें हैं. 2023 में उनकी फ़िल्म 'सत्यप्रेम की कथा' और 'शहज़ादा' आ रही है. 'सत्यप्रेम की कथा' में उनके साथ कियारा आडवाणी हैं. ये 29 जून को रिलीज़ होनी है. 'शाहज़ादा' में उनके साथ कृति सेनन हैं. ये तेलुगु फ़िल्म Ala Vaikunthapurramuloo का रीमेक है. इसकी रिलीज़ डेट 10 फरवरी बताई जा रही है, जो कि फाइनल नहीं है.

ये साउथ की 10 फिल्में 2023 में भौकाल काटेंगी