The Lallantop

भरिया जनजाति की महिलाओं ने सरकारी योजनाओं की हकीकत बता दी

लाडली बहना योजना शुरू होने के बाद से भरिया जनजाति के लोगों को भत्ता मिलना बंद हो गया है.

लल्लनटॉप की छिंदवाड़ा से पातालकोट की चुनावी यात्रा के दौरान हमारा सामना सरकारी राशन की दुकान पर कतार में इंतजार कर रहे लोगों के एक ग्रुप से हुई. जैसे ही हमने बातचीत शुरू की, हमें पता चला कि ये व्यक्ति भरिया जनजाति के हैं. भरिया जनजाति की महिलाओं को 1000 रुपये की मासिक राशि मिलती थी. हालांकि, लाडली बहना योजना शुरू होने के बाद से, उन्हें यह भत्ता मिलना बंद हो गया है. वे इस योजना से अनजान हैं. वीडियो देखें.