हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनावी परिणाम आज 8 अक्टूबर शाम आ गए. तमाम विश्लेषकों और एग्जिट पोल्स के आकड़ों को धता बताते हुए हरियाणा में 48 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही. कांग्रेस जिसकी जीत का दावा तकरीबन सभी एग्जिट पोल्स कर रहे थे उसे 37 सीटें मिली माने 46 के बहुमत के अकड़े से 9 सीट कम. 2 सीटें ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में आईं. ये बात हुई हरियाणा के चुनावी रिजल्ट की. हालांकि ये जानकारी तो अब तक आपको मिल ही गई. इसलिए आपको एक दूसरी रोचक जानकारी देते हैं. जानने के लिए देखें वीडियो.