उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में बुधवार को मतदान की शुरुआत धीमी रही. 14 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त होगा. हालाँकि, उत्तराखंड के केदारनाथ में यह सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा. चुनाव आयोग के सुबह 9 बजे के अपडेट के मुताबिक, सभी सीटों पर औसत मतदान 9.67% रहा. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.