The Lallantop
Logo

UP चुनाव: काशी की संस्कृति, विरासत, साहित्य और गंगा पर ऐसी बहस और कहीं न मिलेगी

लल्लनटॉप अड्डा में वाराणसी में नई विकास परियोजनाओं पर चर्चा हुई.

2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले ‘दी लल्लनटॉप’ जानने निकला UP का हाल. “क्या हाल है UP” की इस सीरीज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरू कराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीम पहुंची वाराणसी, जहां लगा लल्लनटॉप अड्डा. सौरभ द्विवेदी ने प्राचीन शहर काशी की संस्कृति, विरासत, साहित्य, संगीत, गंगा और कला पर चर्चा की. सौरभ द्विवेदी ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में नई विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा की. देखें वीडियो.