The Lallantop

आजम खान के गढ़ में हुए रामपुर उपचुनाव में सपा की हार पर क्‍या-क्‍या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश बोले- खुशी और ज्यादा होती अगर मैनपुरी के साथ रामपुर में भी जीत जाते.

रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सरासर बेईमानी हुई है. खुशी और ज्यादा होती अगर वह मैनपुरी के साथ रामपुर उपचुनाव जीत जाते. रामपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के असीम राजा को हराया है. शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद आकाश सक्सेना ने असीम राजा को 33,702 मतों से हराया. रामपुर सपा नेता आजम खां का गढ़ है.