The Lallantop
Logo

शरद पवार के पोते रोहित हारते-हारते जीते, डमी कैंडिडेट ने खेल बिगाड़ दिया था?

रोहित पवार को 1 लाख 27 हजार 676 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे BJP के उम्मीदवार प्रो. राम शंकर शिंदे. उनको 1 लाख 26 हजार 433 लोगों ने वोट किया.

महाराष्ट्र की करजत जामखेड विधानसभा सीट पर NCP (SP) नेता और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने जीत दर्ज की है. रोहित और BJP नेता राम शंकर शिंदे की वोट का मार्जिन महज 1200 वोट रहा. बताया गया कि एक ‘डमी कैंडिडेट’ की वजह से मुकाबला लगातार उतार-चढ़ाव भरा रहा. रोहित पवार को 1 लाख 27 हजार 676 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे BJP के उम्मीदवार प्रो. राम शंकर शिंदे. उनको 1 लाख 26 हजार 433 लोगों ने वोट किया. वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत पवार रहे. रोहित चंद्रकांत को ही ‘डमी कैंडीडेट’ के रूप में देखा जा रहा है. देखें वीडियो.