The Lallantop

मध्य प्रदेश के सीएम के कॉलेज में राजस्थान के डिप्टी सीएम ने पढ़ाई की थी

एक ऐसा मुख्यमंत्री जिनका नाम देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में टॉप पर है.

कमलनाथ. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री. वो खुद एक कंपनी मैग्नम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. कमलनाथ के परिवार के नियंत्रण में इस वक्त करीब 20 कंपनियां और ट्रस्ट हैं. कमलनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी यानी आईएमटी गाज़ियाबाद के चेयरमैन भी हैं. खास बात ये है कि उनके इस कॉलेज में सचिन पायलट स्टूडेंट थे. और वे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं.