The Lallantop
Logo

हेमा मालिनी ने राधा के जन्मस्थान जिस रावल गांव को गोद लिया, वहां लोग क्या बोले?

गांव में RO प्लांट लगाया, फिर खर्च लेन शुरू कर दिया.

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने रावल गांव को गोद लिया था. 5 साल बीत जाने के बाद वहां जाकर देखने पर पता चला कि गांव की हालत ज्यादा बेहतर नहीं है. गांव के लोगों से बात की. वीडियो में देखिए क्या बोले इस गांव के लोग?